बीपीएससी छात्रों के समर्थन में रोड जाम, प्रदर्शन, नारेबाजी

बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बिहार बंद के आवाहन पर उनके समर्थक व भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव रविवार को एक बजे अपने समर्थकों के साथ शहर के एकता चौक को जाम कर धरने पर बैठ गये

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:24 PM

भभुआ सदर. बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बिहार बंद के आवाहन पर उनके समर्थक व भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव रविवार को एक बजे अपने समर्थकों के साथ शहर के एकता चौक को जाम कर धरने पर बैठ गये. इस दौरान पूर्व विधायक और उनके समर्थकों ने बीपीएससी की पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव ने कहा कि यह लड़ाई पूरे बिहार के छात्र व किसानों की लड़ाई है. गरीब, पिछड़े अतिपिछड़े आदि वर्ग के छात्र पिछले एक महीने से परीक्षा रद्द करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बिहार की सरकार उन बच्चों को अपराधी और आतंकवादी समझ रही है और उन बच्चों के ऊपर लाठी और पानी की बौछार करा रही है. इन बच्चों के साथ जो भी सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता आवाज उठाते हैं, उनकी आवाज को भी यह सरकार दबाने का काम कर रही है. यह लड़ाई पप्पू यादव और रामचंद्र की नहीं है, यह लड़ाई बिहार के होनहार बच्चों के लिए है. रविवार को पूर्व विधायक द्वारा सड़क जाम और धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रखंड उप प्रमुख शास्त्री यादव, पैक्स अध्यक्ष चंद्रइत यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इधर, पूर्व विधायक के समर्थकों के साथ एकता चौक पर धरने पर बैठ जाने से एकता चौक पर लगभग ढाई घंटे तक जाम लगा रहा और लोग व वाहन चालक जाम में फंसे रहे. जाम की सूचना पर दोपहर तीन बजे एकता चौक पहुंचे भभुआ एसडीएम विजय कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा पूर्व विधायक और उनके समर्थकों को समझाया गया और उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया. अधिकारियों के आश्वासन पर पूर्व विधायक और उनके समर्थक धरना खत्म कर सड़क से हट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version