Kaimur News : मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में फर्जी हस्ताक्षर बनाकर चल रही लूट
चायत में मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत वार्डों की गलियों और चौक चौराहों को जगमग करने की जिम्मेदारी जिस संस्था को दी गयी है, उसी संस्था के कर्मियों द्वारा हैरतअंगेज कारनामा कर जिन पंचायतों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बनाने का कार्य किया गया है
मोहनिया सदर. पंचायत में मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत वार्डों की गलियों और चौक चौराहों को जगमग करने की जिम्मेदारी जिस संस्था को दी गयी है, उसी संस्था के कर्मियों द्वारा हैरतअंगेज कारनामा कर जिन पंचायतों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बनाने का कार्य किया गया है वहां कुछ अलग ही गुल खिलाते हुए खराब पड़ी एक दो लाइटों को ठीक कर कई लाइटों को ठीक करने वाले कालम के सामने संबंधित पंचायत के मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर कर मेंटेनेंस राशि की निकासी करने का प्रयास किया गया. ऐसे चौंकाने वाले तथ्य उस समय उभर कर सामने आ गये जब प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. इसी क्रम में स्ट्रीट लाइट योजना लगाने वाली संस्थान से नाराज मुखियाओं ने संबंधित पदाधिकारी के सामने संस्था द्वारा की जा रही मनमानी की पोल खोल कर रख दी. वहीं, अधिकांश मुखिया वार्डों में क्रियान्वित नल जल योजना के बंद होने व सुचारू रूप से संचालित नहीं होने तथा कुछ का विद्युत कनेक्शन नहीं होने की वजह से बंद पड़े रहने को लेकर पीएचइडी विभाग पर जमकर निशाना साधा. कई मुखिया का आरोप था कि योजना के सफल संचालन के लिण् पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी जाती है, लेकिन वह इस दिशा में कोई पहल नहीं करते हैं जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को हर घर नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट कर दिया कि जहां भी सोलर स्ट्रीट लाइटें लगी हुई है वे जब से खराब पड़ी है उसकी तिथि सहित विस्तृत रिपोर्ट यदि बीपीआरओ व मुखिया लिखित देते हैं, तो उस तिथि से ही प्रतिदिन प्रति लाइट 10 रुपये की दर से संबंधित संस्था पर फाइन लगाकर राशि की वसूली की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के सभी वार्डों को बिजली मुक्त रोशनी उपलब्ध कराना है, जिससे कि रात के समय गांव की गलियां व मुख्य चौक चौराहे अंधकार की गर्त में नहीं समाये और ग्रामीणों को स्वच्छ दूधिया रोशनी नसीब हो सके. # सभी पंचायत सचिव व मुखिया योजना पंजी को रखें अपडेट बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि मैंने कई जगहों पर जांच के दौरान यह पाया कि पंचायत सचिव व मुखिया द्वारा योजना पंजी को अपडेट नहीं किया जा रहा है. योजना पंजी को अपडेट करना और योजना को क्रियान्वित करना काफी जरूरी है. जांच के क्रम में पाया गया कि कई लोग सादे कागज पर जैसे तैसे योजनाओं का उल्लेख किये हुए थे जो पूरी तरह असंवैधानिक है. ऐसे लोगों को यह हिदायत दी जाती है कि योजना पंजी को अच्छी तरह से मेंटेनेंस रखें अन्यथा कार्रवाई के भागीदार बनने के लिए तैयार रहेंगे. बैठक में शामिल प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने कहा कि सभी पंचायत सचिव योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर ध्यान दें यदि पंचायत से संबंधित किसी तरह का मामला सामने आता है तो सबसे पहले इसकी पूछताछ संबंधित बीडीओ से ही की जाती है इसलिए जरूरी है कि मानक के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाये. बैठक में बीपीआरओ तृप्ति कुमारी, बेलौड़ी पंचायत के मुखिया मीर इमरान, अकोढ़ीमेला पंचायत के मुखिया विजय कुमार, उसरी से रंगलाल पासवान, चंदेश मुखिया जयप्रकाश राय सहित मोहनिया रामगढ़, दुर्गावती, नुआंव प्रखंड के मुखिया उपस्थित रहें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
