26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन के लिए मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण : डीएम

जिस तरह महाभारत में संजय व देवताओं के लिए नारद मुनि सूचना देने का कार्य करते थे, ठीक इसी तरह मीडिया की भी भूमिका प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण है

भभुआ नगर. आज से नहीं सदियों से एक तीसरी आंख जरूरत पड़ती रही है, जो पथ प्रदर्शक होते हैं. जिस तरह महाभारत में संजय व देवताओं के लिए नारद मुनि सूचना देने का कार्य करते थे, ठीक इसी तरह मीडिया की भी भूमिका प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण है. उक्त बातें जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने समाहरणालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन के उपरांत कहीं. जिला पदाधिकारी ने कहा कि जैसे महाभारत में संजय जो भी रणक्षेत्र के दौरान हो रहा था, उसकी पल-पल की खबर राजा धृतराष्ट्र को अवगत करा रहे थे. संजय अपनी बात नहीं कह रहे थे जो कुरुक्षेत्र के मैदान में हो रहा था, इसी बात को अवगत करा रहे थे. राजा का कर्तव्य था कि जो कह रहे हैं उनकी बातों पर विचार करें या अपने मन का कार्य करें. ठीक उसी प्रकार मीडिया का भी दायित्व है कि समाज में जो छुपी बातें हैं उसे उजागर करें. हालांकि, जिला पदाधिकारी ने कहा कि भाग-दौड़ की जिंदगी में पूरे न्यूज को लोग नहीं पढ़ पाते हैं, इसलिए जो भी बातें मुख्य हो उसे सोशल मीडिया हो यूट्यूब हो या प्रिंट मीडिया के लोग हो दर्ज करें, ताकि लोग सभी बातों को समझ सकें. कार्यक्रम के दौरान एडीएम ओमप्रकाश मंडल ने भी मीडिया के कर्तव्य व दायित्व के बारे में विस्तार से बताया और कहा कई बातें ऐसी होती है जो हम लोगों को मीडिया के माध्यम से ही पता चलता है. हालांकि, इस दौरान मीडिया के लोगों ने भी प्रेस क्लब खुलवाने सहित अपनी कई बातों को रखा. इस दौरान पत्रकार उदय प्रकाश शुक्ला, श्रीकांत पांडे, सुनील पाठक, मनीष पांडे, सच्चिदानंद पाठक, बृजेश दुबे, रंजीत पटेल, रवि कुमार, अभिनव सिंह सहित कई प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें