Loading election data...

भभुआ व मोहनिया में ऑटो व इ-रिक्शे के लिए निर्धारित होंगे रूट व कलर कोड

भभुआ व मोहनिया शहर में ऑटो व इ-रिक्शा के कारण लगने वाले जाम से बहुत जल्द लोगों को निजात मिलने जा रही है. इन शहरों में ऑटो व इ-रिक्शा के व्यवस्थित परिचालन के लिए सरकार के स्तर से एक अधिसूचना जारी की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:00 PM

भभुआ कार्यालय. भभुआ व मोहनिया शहर में ऑटो व इ-रिक्शा के कारण लगने वाले जाम से बहुत जल्द लोगों को निजात मिलने जा रही है. इन शहरों में ऑटो व इ-रिक्शा के व्यवस्थित परिचालन के लिए सरकार के स्तर से एक अधिसूचना जारी की गयी है, जिसके तहत ऑटो व इ-रिक्शा अब निश्चित रूट पर ही चल सकेंगे व हर रूट के लिए उन्हें कलर कोड दिया जायेगा, जिस कलर से उन्हें अपने इ-रिक्शा व ऑटो को रंगना भी होगा. साथ ही ऑटो व इ-रिक्शा को जिस रोड पर चलना है, उसके लिए उन्हें डीएम के नेतृत्व में गठित कमेटी द्वारा परमिट या लाइसेंस दिया जायेगा. अगर वे निर्धारित रूट पर न चलकर दूसरे रूट पर चलते हुए पकड़े जाते हैं, तो उनका लाइसेंस रद्द करते हुए उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली जायेगी. शहर को जोन में बांटने व कलर कोड निर्धारित करने के लिए जिले में डीएम के नेतृत्व में एक आठ सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है, जो ऑटो व इ-रिक्शा को निश्चित रूट के लिए लाइसेंस देने से लेकर रूट व जोन का निर्धारण करेगी. इसके लिए पहले शहरों को जोन में बंटा जायेगा और उस जोन में जितने भी रूट होंगे, उस रूट का निर्धारण किया जायेगा. जैसे भभुआ शहर को चार जोन साउथ, नॉर्थ, ईस्ट व वेस्ट जोन में बांटा जायेगा और फिर हर जोन जैसे साउथ में पड़ने वाले सभी रास्ते यानी रूट का निर्धारण कमेटी द्वारा किया जायेगा और हर रूट का अलग कलर कोड होगा. इधर, सरकार की इस अधिसूचना के बाद डीएम सावन कुमार के नेतृत्व में बनायी गयी कमेटी की एक बैठक शनिवार की देर शाम की गयी, जिसमें पहले चरण में जिले के भभुआ व मोहनिया शहर में ऑटो व इ-रिक्शा के लिए जोन व रूट निर्धारित करते हुए कलर कोड आवंटित कर उनके परिचालन का निर्णय लिया गया है. डीएम के नेतृत्व में अगली बैठक में जोन रूट व कलर कोड का निर्धारण किया जायेगा. सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में कमेटी का अध्यक्ष जिला पदाधिकारी को बनाया गया है व सदस्य उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक या उपाधीक्षक ट्रैफिक, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, ऑटो व इ-रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधि आमंत्रित सदस्य होंगे. इसे लेकर शनिवार की शाम हुई बैठक में डीएम ने कैमूर में ऑटो व इ-रिक्शा के लिए शहर को जोन में बांटने व रूट निर्धारण के लिए बैठक में भभुआ व मोहनिया के एसडीएम के साथ-साथ नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को भी आमंत्रित सदस्य के रूप में बैठक में बुलाने का निर्देश दिया है. = ऑटो व इ-रिक्शा खरीदने के पहले लेना होगा रूट का लाइसेंस जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार अगर किसी को किसी निर्धारित रूट पर इ-रिक्शा या ऑटो चलाना है, तो इसके लिए पहले उक्त व्यक्ति द्वारा रूट अंकित करते हुए आवेदन करना होगा और जब डीएम के नेतृत्व में गठित कमेटी द्वारा निर्धारित रूट के लिए उसे स्वीकृति दे दी जायेगी, तब उक्त व्यक्ति इ-रिक्शा या ऑटो खरीद सकेगा और तभी उसका निबंध हो सकेगा. अगर किसी रूट पर वाहनों का अधिक दबाव है, तो सड़क की क्षमता के अनुसार ही पहले आओ पहले पाओ या लॉटरी के तहत उन्हें कमेटी द्वारा लाइसेंस दिया जायेगा. ऑटो व इ-रिक्शा के मालिक तीन रूट का चॉइस देंगे, उसमें से किसी एक रूट का उन्हें कमेटी द्वारा परमिट या लाइसेंस दिया जायेगा. अगर उनके द्वारा जो तीन चॉइस दिया जायेगा और उन तीनों मार्ग पर सड़कों की क्षमता से अधिक इ-रिक्शा या ऑटो पहले से चल रहे होंगे, तो उन्हें दूसरे रूट का आवेदन देना होगा. कमेटी को सरकार की तरफ से यह अधिकार दिया गया है कि वह सड़कों की क्षमता के अनुसार ही ऑटो व इ-रिक्शा के लिए परमिट या लाइसेंस देगी, ताकि ऑटो व इ-रिक्शा से लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके. = पार्किंग व ठहरने का जगह होगी चिह्नित ऑटो व इ-रिक्शा के लिए सिर्फ रूट व कलर ही नहीं निश्चित होगा, बल्कि उनका कहां पर ठहराव होगा व कहां पर उनके द्वारा ऑटो व इ-रिक्शा की पार्किंग की जायेगी, इसका भी विधिवत जगह निर्धारित कमेटी द्वारा किया जायेगा. इसके साथ ही जोन रूट, कलर पार्किंग व ठहराव को स्थानीय थाने के साथ टैग किया जायेगा. अगर कोई इ-रिक्शा या ऑटो रूट चेंज करता है, निर्धारित जगह पर पार्किंग या ठहराव नहीं करता है, तो उस पर जुर्माना लगाने गाड़ी जब्त करने व लाइसेंस रद्द करने तक की कार्रवाई परिवहन विभाग, नगर निकाय व स्थानीय थाने के अधिकारी कर सकते हैं = बहुत जल्द रूट व कलर का हो जायेगा निर्धारण शनिवार की देर शाम डीएम के नेतृत्व में जो बैठक हुई, उसमें या निर्णय लिया गया कि सरकार के निर्देशानुसार बहुत जल्द ऑटो व इ-रिक्शा के लिए भभुआ व मोहनिया को जोन में बांटने के साथ रूट भी निर्धारित कर व कलर कोड का भी निर्धारण बहुत जल्द कर दिया जायेगा. इसके लिए डीएम ने बहुत जल्द अगली बैठक भी बुलाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी चंदन चौहान को दिया है. सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार बहुत जल्द भभुआ व मोहनिया शहर में ऑटो व इ-रिक्शा अपने निर्धारित रूप पर कलर कोड के अनुसार चलना शुरू करें, इसके लिए तेजी से कार्य करने का निर्देश डीएम द्वारा बैठक में दिया गया है. बैठक में डीएम के अलावा उप विकास आयुक्त सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे. अगली बैठक में भभुआ-मोहनिया के एसडीएम के अलावा नगर पर्षद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को भी बुलाने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version