भभुआ व मोहनिया में पेयजल की आपूर्ति के लिए 198 करोड़ की मिली मंजूरी
कैमूर व रोहतास के बॉर्डर पर रामपुर प्रखंड में दुर्गावती नदी पर बना दुर्गावती जलाशय परियोजना अभी तक सिंचाई के लिए ही जाना जाता था, लेकिन अब इस परियोजना लोगों को शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध करायेगी.
भभुआ कार्यालय. कैमूर व रोहतास के बॉर्डर पर रामपुर प्रखंड में दुर्गावती नदी पर बना दुर्गावती जलाशय परियोजना अभी तक सिंचाई के लिए ही जाना जाता था, लेकिन अब इस परियोजना लोगों को शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध करायेगी. बिहार सरकार ने उक्त परियोजना से सिंचाई के साथ-साथ पेयजल आपूर्ति के लिए भी दोहरा लाभ लेने की योजना तैयार कर ली है. इसके तहत भभुआ व मोहनिया शहर में रहने वाले लोगों को पीने का शुद्ध पानी आने वाले दिनों में दुर्गावती जलाशय परियोजना से मिलेगा. इसके लिए बिहार सरकार ने कैबिनेट से 198.58 करोड रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति बीते शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में दे दी है. इस योजना के तहत दुर्गावती जलाशय परियोजना में स्टोर पानी को लिफ्ट कराकर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लाया जायेगा और वहां पर पानी को शुद्ध कर पाइपलाइन के जरिये भभुआ और मोहनिया शहर में घर-घर सप्लाइ की जायेगी. इस योजना के पूर्ण होने के बाद भभुआ व मोहनिया में हमेशा के लिए पेयजल का संकट जहां समाप्त हो जायेगा, वहीं हर घर में शुद्ध पेयजल आसानी से मिल सकेगा. = प्रतिदिन 35 मिलियन लीटर पानी होगा शुद्धिकरण सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त योजना के तहत पांच एकड़ में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जायेगा. उसी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में दुर्गावती जलाशय परियोजना से पानी को लिफ्ट कराकर लाया जायेगा, फिर वहां पानी का शुद्धिकरण कर पाइपलाइन के जरिये भभुआ व मोहनिया शहर में शुद्ध पेयजल की सप्लाई की जायेगी. इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट योजना में प्रतिदिन 35 मिलियन लीटर पानी के शुद्धिकरण का काम करेगा और फिर उसे सप्लाई की जायेगी. सिंचाई विभाग द्वारा तैयार योजना के मुताबिक प्रति व्यक्ति 135 लीटर प्रतिदिन पानी का खर्च होता है, इसके अनुसार भभुआ और मोहनिया शहर के लोगों के लिए 35 मिलियन लीटर प्रतिदिन सप्लाई होना काफी बताया गया है. इससे आने वाले कई वर्षों तक भभुआ व मोहनिया शहर में पेयजल का संकट नहीं होगा. = क्या कहते हैं डीएम उक्त योजना को लेकर डीएम सावन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कैबिनेट में उक्त योजना के लिए 198 करोड रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. उक्त योजना भभुआ और मोहनिया शहर के लोगों के लिए काफी उपयोगी व महत्वपूर्ण है. इसका वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए 5 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. हमारा प्रयास है कि भभुआ के आसपास ही पांच एकड़ जमीन उपलब्ध हो जाये, ताकि भभुआ और मोहनिया दोनों शहर में आसानी से पानी के शुद्धिकरण के बाद उसे पाइपलाइन के जरिये सप्लाई की जा सके. सरकार की यह योजना यहां के लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है