हत्या व लूटकांड में फरार पप्पू को पकड़वाने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम
बिहार सरकार से अनुमति मिलने के बाद पुलिस विभाग द्वारा कैमूर जिले में हत्या व लूटकांड सहित पांच कांडों में शामिल रहे कुख्यात बदमाश पप्पू खान उर्फ अशरफ खान की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है.
भभुआ सदर. बिहार सरकार से अनुमति मिलने के बाद पुलिस विभाग द्वारा कैमूर जिले में हत्या व लूटकांड सहित पांच कांडों में शामिल रहे कुख्यात बदमाश पप्पू खान उर्फ अशरफ खान की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है. मामले में एसपी ललित मोहन शर्मा ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि बिहार सरकार ने रोहतास जिले के कोसडीहरा के रहने वाले अपराधी पप्पू उर्फ अशरफ खान पिता शेख नसीउद्दीन खान पर कैमूर जिले के पांच कांडों में वांछित रहने के कारण इसकी गिरफ्तारी अथवा किसी भी नागरिक या पुलिसकर्मी द्वारा सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. इसकी वैधता अगले दो साल तक रहेगी. साथ ही बताया कि वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु इसकी सूचना वाराणसी पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक वाराणसी सहित वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद व गुमला, पलामू और पुलिस अधीक्षक चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर व सोनभद्र को भी प्रेषित कर दी गयी है. – पहले भी छह कुख्यात पर इनाम किया गया था घोषित गौरतलब है कि बिहार सरकार के निर्देश पर इसके पूर्व कैमूर पुलिस द्वारा जिले के छह कुख्यात फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार और 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पूर्व में कैमूर पुलिस के अनुसार इनाम वाले घोषित अपराधियों में चोलापुर वाराणसी के गोसाईपुर के रहनेवाले सुनील यादव उर्फ पंडित उर्फ छोटू हत्या सहित अन्य 18 मामले का फरार अभियुक्त है, जिस पर राज्य सरकार की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. इसके अलावा लूट और डकैती सहित हत्या मामले में फरार चल रहे दुर्गावती थानाक्षेत्र के दरौली के रहनेवाले मनोज सिंह उर्फ लखन सिंह उर्फ अमर सिंह, दोहरे हत्याकांड में फरार मोहनिया थानाक्षेत्र के मुबारकपुर निवासी डिंपल सिंह, हत्याकांड में फरार चैनपुर थानाक्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी अजित यादव, हत्याकांड मामले में ही फरार चल रहे भगवानपुर गांव के शहनाज अंसारी और भभुआ थाना क्षेत्र के सीवों गांव निवासी गुड्डू गोंड पर सरकार ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है