गैस वेंडर से कट्टे के बल पर 60 हजार रुपये लूटे

भभुआ थाना क्षेत्र के नरांव केवा नहर पथ पर रविवार को शाम साढ़े सात बजे गैस बांटकर लौट रहे वेंडर से बाइक सवार चार बदमाशों द्वारा कट्टे के बल पर 60410 रुपये लूट लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:49 PM

भभुआ सदर. भभुआ थाना क्षेत्र के नरांव केवा नहर पथ पर रविवार को शाम साढ़े सात बजे गैस बांटकर लौट रहे वेंडर से बाइक सवार चार बदमाशों द्वारा कट्टे के बल पर 60410 रुपये लूट लिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार को एसपी ललित मोहन शर्मा और एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. इस मामले में लूटपाट का शिकार हुए गैस वेंडर अखलासपुर पटिया निवासी बीरबल यादव के बेटे जय गोविंद यादव ने पुलिस को जानकारी में बताया है कि वह रविवार को दोपहर दो बजे मां दुर्गा गैस एजेंसी से गैस लेकर मैजिक वाहन से उसे सप्लाई करने दुर्गावती क्षेत्र में गया था. दुर्गावती में गैस बांटने के बाद वह गाड़ी लेकर मनिहारी आया और वहां भी उसने गैस बांटा, उसके बाद वह नरांव गांव से होते हुए नहर के रास्ते भभुआ आ रहा था. इसी दौरान शाम साढ़े सात बजे महेसुआ गांव से पहले दो बाइक पर सवार चार लोग अचानक उसकी गाड़ी के मेन शीशे पर अंडा फेंकने लगे, जिससे उसे आगे देखने में परेशानी आने लगी. इसी बीच चारों बाइक सवारों ने रास्ता अवरुद्ध कर उसे घेर लिया और उसके बाद कट्टा दिखाकर उसके दोनों पॉकेट में रखा 60410 रुपये छीन लिया. रुपये छीनने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर चारों बदमाश नरांव गांव की ओर भाग निकले. इसके बाद वह गाड़ी सहित भभुआ थाना पहुंचा, जहां उसने पुलिस को उसके साथ लूट होने की बात बतायी गयी. इसकी सूचना पर तत्काल ही भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दल बल के साथ बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की, लेकिन गैस वेंडर को कट्टे के बल पर लूटने वाले बाइक सवार चारों बदमाश पुलिस पकड़ में नहीं आ सके. = लूट होने की सूचना पर जांच करने घटनास्थल पहुंचे एसपी इधर, रविवार को नरांव केवा नहर पथ पर गैस वेंडर से कट्टे के बल पर 60410 रुपये की लूट मामले की जानकारी मिलने पर एसपी ललित मोहन शर्मा, भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. यहां पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना की गहनता से जांच पड़ताल की गयी. एसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. कुछ जगहों पर छापेमारी भी की गयी गयी है. जल्द ही गैस वेंडर से लूटपाट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version