रुपपुर के अनुज राज का बिहार राज्य अंडर-19 क्रिकेट में हुआ चयन

जिले के भभुआ प्रखंड के रुपपुर गांव निवासी अनुज राज सिंह का बिहार राज्य अंडर-19 क्रिकेट सेशन (2024-25) में चयन हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 8:44 PM

भगवानपुर. जिले के भभुआ प्रखंड के रुपपुर गांव निवासी अनुज राज सिंह का बिहार राज्य अंडर-19 क्रिकेट सेशन (2024-25) में चयन हुआ है. आगामी बीनू मांकड़ एकदिवसीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में वह हिस्सा लेगा. वह बिहार की तरफ से पहला वनडे मैच उत्तराखंड के विरुद्ध तथा दूसरा सिक्किम के खिलाफ खेलने मैदान में उतरेगा. इस मामले की जानकारी उनके सहयोगी स्थानीय प्रखंड के कसेर गांव निवासी आनंद सिंह (तेज गेंदबाज) ने दी. उन्होंने बताया अनुज राज रुपपुर गांव निवासी कन्हैया सिंह तथा नीरज देवी का पुत्र है, जिनका ननिहाल कसेर गांव में है. उनकी परवरिश उनके नाना ददन सिंह की देखरेख में हुई है. अनुज राज ज्यादातर अपने ननिहाल में ही रहकर मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब की ओर से जिलास्तरीय क्रिकेट मैच खेला करता था. वह क्रिकेट प्रैक्टिस नजफगढ़ (दिल्ली) के यूनिक स्पोर्ट्स क्लब की देखरेख में किया करता है. अनुज राज को इस मुकाम तक पहुंचाने में उक्त क्रिकेट एकेडमी के कोच जतीन गहलोत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. जतीन गहलोत उसे नि:शुल्क कोचिंग देते आ रहे हैं. अनुज राज मुख्य रूप से एक चाइनामैन गेंदबाज हैं, जिसने एक जिलास्तरीय मैच में कुल 32 विकेट झटक चुका हैं. इससे चयनकर्ताओं ने प्रभावित होकर बिहार राज्य की ओर से अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट खेलने के लिए उन्हें न्योता दिया. खास बात यह है कि जिस यूनिक स्पोर्ट्स क्लब में अनुज प्रैक्टिस करता है, उसी एकेडमी के दो सदस्य दीपक पूर्णिया (मुंबई इंडियंस) व विवरांत शर्मा (हैदराबाद) आइपीएल के सदस्य रह चुका है. अनुज राज द्वारा इस मुकाम को हासिल करने से उनके पैतृक गांव तथा ननिहाल में तो खुशी का माहौल है ही, साथ ही कैमूर जिले का नाम भी उसने रौशन किया है. स्थानीय क्रिकेटर अंटू सिंह तथा विक्रांत सिंह ने बताया कि कुछेक क्षेत्रीय मैचों में हम भी अनुज राज के साथ क्रिकेट मैच खेल चुके हैं, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version