फुटबॉल के फाइनल में सबार 1-0 से विजयी
कैमूर न्यूज : प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर जीप सदस्य ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
कैमूर न्यूज : प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर जीप सदस्य ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
भभुआ सदर.
बुधवार को क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के फुटबॉल के फाइनल में सबार ने हुडरी को 1-0 से हराया. नेहरू युवा केंद्र कैमूर के तत्वाधान में शहीद जगदेव क्लब बहेरी के सहयोग से क्लस्टर स्तरीय खेलकूद भभुआ का समापन विधिवत पुरस्कार वितरण के साथ हुआ. खेलकूद के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पर्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने की. बुधवार को अंतिम दिन महिला व पुरुष की रिले दौड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें पुरुष में हैप्पी कुमार सुमन एवं टीम विजयी रही. महिला में रंजिता कुमारी विजयी हुई. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सबार व हुंडरी के बीच खेला गया, जिसमें सबार ट्राइ ब्रेकर में 1-0 से विजयी रहा. पुरस्कार वितरण के अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने नेहरू युवा केंद्र कैमूर के कार्यों की सराहना की. युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया. जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन 20 दिसंबर 2024 को किया गया था, जिसमें भभुआ व रामपुर प्रखंड के खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में जीप सदस्य भोला बिंद, पूर्व सैनिक त्रिवेणी शाह, पूर्व सैनिक सत्येंद्र कुमार, फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष बिरजू पटेल, स्वास्थ्य विभाग के पूर्व पर्यवेक्षक त्रियोगी नारायण सिंह, नेहरू उच्च विद्यालय नौहट्टा के प्रधानाध्यापक राम कवल सिंह, पूर्व सूबेदार मेजर नंदकुमार सिंह, हरिशंकर प्रसाद गुप्ता अध्यक्ष, आदर्श नेहरू युवा क्लब, डॉ जागेश्वर सिंह उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है