गर्मी को लेकर अलर्ट मोड में सदर अस्पताल
सदर अस्पताल में 10 बेडों का लू वार्ड तैयार
सदर अस्पताल में 10 बेडों का लू वार्ड तैयार भभुआ सदर. जिले में पिछले कई दिनों से जबरदस्त गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. लू से दर्जनों लोग हरदिन बीमार पड़ रहे हैं. ऐसे में डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल भी अलर्ट मोड में है. डीएम के आदेश पर बुधवार से सदर अस्पताल में हीट स्ट्रोक के आनेवाले मरीजों के लिए कूलर, आइस पैक और दवा व स्लाइन के साथ 10 बेडों का लू वार्ड शुरू हो गया है. वहां लू की चपेट में आने वाले मरीजों के लिए मुफ्त में सभी जरूरी और मेडिकल सुविधा प्रदान की जायेगी. बुधवार को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सदर अस्पताल में बनाये गये लू वार्ड का डीएस डॉ विनोद कुमार ने निरीक्षण किया और अस्पताल में लू व गर्मी के कारण मरीजों के लिए उपलब्ध करायी गयी व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की. वार्ड में क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए, इसकी जानकारी ली. संबंधित चिकित्सक को विशेष निर्देश दिये. डीएस ने कहा कि गर्मी भीषण पड़ रही है, इसीलिये सभी को अलर्ट में रहना होगा. उन्होंने कहा कि हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए सदर अस्पताल में फिलहाल 10 बेडों का लू वार्ड बनाया गया है. अगर, मरीज बढ़ते हैं या जरूरत पड़ती है, तो इसे 20 बेडों का किया जा सकता है. वार्ड में कूलर, आइस पैक, पंखे, दवाएं आदि की व्यवस्था कर दी गयी है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि लू की आपात स्थिति से निबटने को लेकर सदर अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. लू-वार्ड में पीड़ित मरीजों के आइस पैक के साथ-साथ दवा आदि के स्पेशल किट की भी व्यवस्था रहेगी. चिकित्सक किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है