16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग की ओर से 10 रुपये में मिल रहे पौधे

जिले में जगह-जगह वन विभाग द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर 10 रुपये की दर से पौधे दिये जा रहे हैं. इसमें आम, अमरूद, आंवला जैसे तमाम फलदार पौधे उपलब्ध हैं.

भभुआ शहर. जिले में जगह-जगह वन विभाग द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर 10 रुपये की दर से पौधे दिये जा रहे हैं. इसमें आम, अमरूद, आंवला जैसे तमाम फलदार पौधे उपलब्ध हैं. इच्छुक लोग अपने-अपने पसंद के पौधे ले सकते हैं. वहीं छात्र को पौधे फ्री में दिये जा रहे हैं, जो छात्र पौधा लेना चाहते हैं, वह अपना आधार कार्ड या स्कूल का आइ कार्ड दिखाकर पौधे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं. कैमूर वन प्रमंडल में 1134.02 वर्ग किलोमीटर का वन क्षेत्र है, जहां प्रतिवर्ष अंदर और बाहर लाखों पेड़ लगाये जाते हैं. इस वर्ष कैमूर वन प्रमंडल में लगभग 15 लाख पौधे लगाये जायेंगे, जिसमें 7,42,500 पौधे वनों के अंदर लगाये जायेंगे व 46000 पौधे पथ, तट व नहर तट पर लगाये जायेंगे. इसमें पौधारोपण का कार्य कृषि वानिकी, मनरेगा, जीविका दीदियों, विद्यालय व अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी के सहयोग से किया जायेगा. गौरतलब है कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने एक ऐसी योजना चलायी है. इसके तहत किसान को छह गुना मुनाफा मिलता है. कृषि वानिकी योजना के तहत किसानों को 10 रुपये में पौधे दिये जाते हैं. इन पौधों को लगाने और तीन साल तक सुरक्षित इन पौधों को रखते हैं ,तो आपको सरकार द्वारा प्रति पौधा साठ रुपये दिये जायेंगे. इसके लिए वन विभाग में एक फॉर्म अप्लाई करना पड़ेगा. इससे कार्यालय रजिस्टर पर आपका नाम अंकित हो जाये और समय-समय पर आपके पौधे की जांच होती रहे और आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. क्या कहते हैं अधिकारी वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग द्वारा इच्छुक लोगों को 10 रुपये प्रति पौधे के हिसाब से पौधा दिया जा रहा है. वहीं, छात्रों को आइ कार्ड या आधार कार्ड दिखाने पर फ्री में दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें