Loading election data...

सासाराम संसदीय क्षेत्र. 52.23 प्रतिशत हुआ मतदान

सासाराम संसदीय क्षेत्र के लिए सातवें चरण में हुए मतदान के तहत एक महिला प्रत्याशी सहित 10 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया है. अब चार जून को मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 9:21 PM

भभुआ नगर. सासाराम संसदीय क्षेत्र के लिए सातवें चरण में हुए मतदान के तहत एक महिला प्रत्याशी सहित 10 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया है. अब चार जून को मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. उमस भरी गर्मी व तीखी धूप के बीच सासाराम संसदीय क्षेत्र के लिए लगभग 52.23 प्रतिशत मतदान हुआ. गौरतलब है कि विगत वर्ष 2019 में सासाराम लोकसभा के लिए 57.03 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन इस बार पिछले लोकसभा चुनाव से भी लगभग पांच प्रतिशत मतदान कम हुआ है. वहीं, छिटपुट घटना को छोड़ कर सासाराम संसदीय क्षेत्र का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. हालांकि, मतदान के दौरान 15 लोगों को हिरासत में लिया गया व दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. प्रेसवार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चांद प्रखंड क्षेत्र के बहादुर गांव में मतदान करने जाने वाले लोगों को कुछ व्यक्तियों द्वारा धमकाया जा रहा था, इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा मुझे दी गयी. इसे लेकर पुलिस फोर्स भेजा गया, तो ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया, जिसके कारण पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं. इसको देखते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की गयी है. साथ ही कहा कि सदर प्रखंड के दतियांव गांव से भी मतदान कार्य में बाधा पहुंचने पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि माॅक पोल के दौरान 8 बैलेट यूनिट 15 कंट्रोल यूनिट तथा 16 वीवीपीएटी बदला गया, तो वहीं माॅक पोल के बाद दो बैलेट यूनिट दो कंट्रोल यूनिट व 16 बीवीपीएटी बदल गया है. वहीं जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र व कुछ क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाये गये थे, वही 148 माइक्रो प्रेक्षक लगाये गये थे. मतदान के दौरान पांच शिकायत प्राप्त हुयी थी जिसमें से सभी शिकायतों का निबटारा कर लिया गया. मतदान समाप्ति तक कहीं से कोई अप्रिय घटना होने की सूचना प्राप्त नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version