विद्यालय जांच नहीं करने पर चार कर्मियों से जवाब तलब
रोस्टर के अनुसार विद्यालय जांच नहीं करने वाले चार पदाधिकारी व कर्मियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहनिया ने जवाब तलब किया है.
भभुआ नगर. रोस्टर के अनुसार विद्यालय जांच नहीं करने वाले चार पदाधिकारी व कर्मियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहनिया ने जवाब तलब किया है. साथ ही आदेश दिया है कि 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं देने पर संबंधित सभी अधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई भी की जायेगी. दरअसल, मामला है कि विद्यालयों के निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों व कर्मियों का रोस्टर बनाया गया है. बनाये गये रोस्टर के अनुसार अधिकारियों व कर्मियों को विद्यालय की जांच करनी है. विद्यालय की जांच के बाद अधिकारी व कर्मियों को संबंधित रिपोर्ट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करानी है. इधर विभागीय आदेश के बाद भी अधिकारियों व कर्मियों द्वारा विद्यालय जांच संबंधित रिपोर्ट नहीं देने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए चार अधिकारियों व कर्मियों को जवाब तलब करते हुए आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि आपके द्वारा आठ अगस्त से 16 अगस्त तक की अवधि में रोस्टर के अनुसार निर्धारित विद्यालयों का शत प्रतिशत अनुश्रवण प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. आदेश में कहा गया है कि रोस्टर के अनुसार निर्धारित विद्यालयों का प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण करते हुए निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाना था, लेकिन आदेश के बाद भी आपके द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किया गया, जो कार्य के प्रति लापरवाही व वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना दर्शाता है. आदेश में कहा है कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई हेतु उच्च पदाधिकारी को अग्रसारित कर दिया जाये, साथ ही 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है. = इन पदाधिकारी को किया गया है जवाब तलब नाम पद दिलीप कुमार जिला साधन सेवी मध्याह्न भोजन प्रवीण कुमार जिला साधन सेवी मध्याह्न भोजन महेंद्र प्रसाद प्रखंड साधन सेवी मध्याह्न भोजन योजना मोहनिया अमित रंजन कनीय अभियंता मोहनिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है