भभुआ सदर. गुरुवार देर शाम साढ़े सात बजे चैनपुर थाना क्षेत्र में एक इ-रिक्शा चालक को धक्का मारकर भागने के दौरान स्कॉर्पियो के चालक ने घर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दूसरा युवक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसका वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि घायल युवक की भी हालत गंभीर बनी हुई है. मृत युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के अमांव गांव निवासी महेंद्र यादव का 18 वर्षीय बेटा वकील यादव, जबकि घायल हुआ युवक उसी गांव के रहने वाले राजेश यादव का बेटा 18 वर्षीय रामनरेश यादव बताया जाता है. घटना के बाद जानकारी मिलने पर चैनपुर पुलिस द्वारा धक्का मारकर भाग रहे स्कॉर्पियो को हजरा मोड़ के पास से पकड़ते हुए उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो चालक गुरुवार देर शाम चैनपुर थाना क्षेत्र के नन्ना मोड़ पर खड़े एक इ-रिक्शा चालक को धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद जब लोगों ने स्कॉर्पियो के चालक को पकड़ना चाहा, तो वह वाहन लेकर तेजी से भागने लगा, इसी दौरान बाइक सवार खरीगांवा चौक से अपने घर अमांव गांव लौट रहे दोनों युवक अभी लोदीपुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि तभी भाग रहे स्कॉर्पियो चालक ने बाइक सवार दोनों युवकों को जोरदार धक्का मार दिया और भाग निकला. इधर, जबर्दस्त धक्के से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया, जहां वकील यादव को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. जबकि, गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, सूचना पर पहुंची चैनपुर पुलिस द्वारा देर रात ही सदर अस्पताल में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. = मृतक व घायल दोनों पक्के दोस्त थे, इसी साल साथ हुए थे इंटर पास घटना के बाद शुक्रवार को मृतक के घर जुटे लोगों का कहना था कि मृत वकील यादव और घटना में घायल हुआ रामनरेश यादव दोनों पक्के दोस्त थे और अक्सर साथ ही रहते थे. दोनों ने इसी साल इंटर की परीक्षा दी थी और दोनों अच्छे नंबरों से इंटर की परीक्षा पास की थी. हालांकि, होनी को कुछ और ही मंजूर था. पता चला है कि दोनों शाम को अपने गांव से किसी काम से खरीगांवा मोड़ बाइक से गये थे और काम समाप्त कर दोनों वापस अपने गांव अमांव लौट रहे थे. लेकिन गांव से लगभग एक किमी पहले ही लोदीपुर गांव के समीप धक्का मार भाग रहे स्कॉर्पियो चालक ने उन्हें कुचल दिया, जिसमें एक दोस्त की मौत हो गयी, तो दूसरा दोस्त वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में जीवन और मौत के बीच झूल रहा है. बोले थानाध्यक्ष==== इस हादसे के संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि हादसे के बाद भाग रहे स्कॉर्पियो को हजरा मोड़ के समीप से पकड़ते हुए चालक को हिरासत में ले लिया गया है. अभी मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है, पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है