10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुसौली गोला से चोरी गयी स्काॅर्पियो बरामद, तीन गिरफ्तार

दो माह पूर्व कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली गोला से चोरी गयी स्कार्पियो को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उक्त मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है,

कुदरा. दो माह पूर्व कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली गोला से चोरी गयी स्कार्पियो को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उक्त मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो वाहन चोर गिरोह से दो लाख रुपये में स्काॅर्पियो की खरीदारी की थी. मंगलवार को कुदरा थाने में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ दिलीप कुमार ने इस मामले की जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि जिले से हो रहे वाहन चोरी की घटना के बाद डीआइजी ने जांच टीम का गठन किया था. इसमें तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में पूर्व में धराया गिरोह के सरगना पप्पू खान व सदस्यों की निशानदेही पर पुसौली से चोरी गयी स्काॅर्पियो बरामद कर लिया गया. मामले में गिरफ्तार रोहतास जिला के कंचनपुर गांव के टिंकू कुमार पिता हरेंद्र सिंह ने बताया कि सरगना पप्पू खान ने नंबर प्लेट बदलकर दो लाख रुपये में स्काॅर्पियो बेचने के लिए उसे दिया था, जिसे उसने औरंगाबाद के माली थाना के दुधमी निवासी अविनाश कुमार उर्फ बिटू पिता अनिल सिंह व अंबा थाना के डोंगरा निवासी रितेश कुमार उर्फ नंद किशोर सिंह पिता रामावतार सिंह को बेच दिया है. इसके बाद पुलिस द्वारा तीनों की गिरफ्तारी के साथ स्काॅर्पियो को बरामद कर लिया गया. छापेमारी टीम में डीआइयू अवधेश कुमार व टिंकू कुमार, इमानुएलहक अंसारी, अभिषेक कुमार भभुआ, कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार व कुदरा थाने के अक्षय कुमार, मो रेयाज, जय कुमार गुप्ता शामिल थे. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि पुसौली गोला निवासी मो मुस्तकीम पिता मुस्तफा के घर के पास से 21 मई को स्कार्पियो की चोरी हुई थी. उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में कुदरा से तीन स्कार्पियो की चोरी हुई थी, जिसमें से दो को बरामद कर लिया गया है, जबकि एक की बरामदगी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें