10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ कर फंसाने के लिए रखा कट्टा व शराब की बोतल

नीय पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ कर फंसाने की नीयत से उसमें शराब व कट्टा रखने के मामले में छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है

चैनपुर. स्थानीय पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ कर फंसाने की नीयत से उसमें शराब व कट्टा रखने के मामले में छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में युवराज कुमार, गुरु दयाल यादव व प्रमोद यादव शामिल हैं, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस घटना से संबंधित आवेदन मोहनिया थाना क्षेत्र के सोंधी गांव निवासी प्रेम कुमार सिंह के पुत्र सौमित कुमार सिंह द्वारा चैनपुर थाने में दिया गया. आवेदन में उन्होंने बताया कि वह हाटा बाजार के वार्ड नौ में दया पाल के मकान में किराये का कमरा लेकर परिवार के साथ रहते हैं. आवेदन में बताया कि वह अपने दोस्त रोहित यादव के साथ हाटा के यादव मोड पर एक दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पी रहा था. इसी दौरान हाटा बाजार निवासी अर्जुन यादव का पुत्र युवराज कुमार, कपिल यादव का पुत्र अजय यादव व रवि यादव, महेंद्र यादव का पुत्र गुरु चरण यादव, दीना यादव का पुत्र प्रमोद यादव और विजय यादव सभी लाठी-डंडा लेकर आये और अचानक गाली गलौज करने लगे. मना करने पर लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे. इस मारपीट के दौरान सौमित गंभीर रूप से घायल हो गया, इसके बाद उसका भतीजा व उसके एक साथी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. सौमित ने बताया कि इलाज करने के बाद जब वह स्कॉर्पियो से यादव मोड़ के समीप स्थित अपने रूम के सामने गाड़ी लगाकर अपने रूम में चला गया, तब उन लोगों ने वहां पहुंच कर लाठी डंडे से स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया और स्कॉर्पियो का शीशा और हेडलाइट उन लोगों ने तोड़ दिया और फंसाने की नीयत से उसमें शराब की बोतल और कट्टा भी रख दिया. सौमित ने बताया कि जब वे लोग गाड़ी में तोड़फोड़ कर रहे थे, तो इसकी सूचना उनके द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस जब तक वहां पहुंचती, उससे पहले ही वह लोग फरार हो गये थे. जब पुलिस ने गाड़ी की जांच की, तो उसमें से शराब और कट्टा बरामद हुआ. सुमित ने पुलिस को बताया कि उसकी गाड़ी में शराब और कट्टा रखकर फंसाने की साजिश की गयी है. जब पुलिस द्वारा मामले की जांच की, तो मामला सही पाया. इसके बाद पुलिस द्वारा छापेमारी कर तीन आरोपितों युवराज कुमार, गुरु दयाल यादव व प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि स्कॉर्पियो से शराब व कट्टा बरामद होने के बाद पूरे मामले की जांच की गयी और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ कर उन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें