12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ विस उपचुनाव की स्क्रूटनी में दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द

रामगढ़ उपचुनाव की स्क्रूटनी में दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी राकेश चौबे व प्रमिला देवी शामिल हैं.

मोहनिया शहर. रामगढ़ उपचुनाव की स्क्रूटनी में दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी राकेश चौबे व प्रमिला देवी शामिल हैं. यहां अब मैदान में सात प्रत्याशी ही रह गये है. मालूम हो कि रामगढ़ उपचुनाव के नामांकन की प्रकिया समाप्त के बाद स्क्रूटनी का कार्य चल रहा था, जिसमें उक्त दोनों निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन पत्र में कई कॉलम खाली थे, जिसको लेकर निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था. लेकिन, कागजात जमा नहीं किया गया, जिसे देख स्क्रूटनी में दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया. गौरतलब है कि रामगढ़ विस उपचुनाव में नौ प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया गया था, जिसमे अब दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होने के बाद मैदान में केवल सात प्रत्याशी बचे हैं. उपचुनाव के नामांकन व स्क्रूटनी के बाद अब 30 तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी कमला कांत त्रिवेदी ने बताया रामगढ़ उपचुनाव के नामांकन के बाद स्क्रूटनी में दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है और अब सात प्रत्याशी मैदान में हैं. 30 तक नाम वापसी के लिए तिथि निर्धारित है. # रामगढ़ उपचुनाव में अब कौन कौन प्रत्याशी – अजित कुमार सिंह उम्र 48 वर्ष, पिता जगदानंद सिंह, ग्राम शहूका, राष्ट्रीय जनता दल – अशोक कुमार सिंह उम्र 58 वर्ष, पिता स्वर्गीय हरिद्वार सिंह, ग्राम गोडसरा, पोस्ट थाना रामगढ़, भारतीय जनता पार्टी – सुशील कुमार सिंह उम्र 55 वर्ष, पिता जंगबहादुर सिंह, ग्राम भिरखिरा,पोस्ट जमुरना, थाना मोहनिया, जन सुराज पार्टी – सतीश कुमार यादव उम्र 36 वर्ष, पिता अगनू सिंह यादव, गांव बिछिया, पोस्ट पचलिखि थाना दुर्गावती, बहुजन समाज पार्टी – राजकुमार राम उम्र 40 वर्ष, पिता राजेंद्र राम, ग्राम बड्डा, पोस्ट-थाना नुआंव, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी – घूरेलाल राजभर उम्र 36 वर्ष, पिता सूर्यनाथ राजभर, गांव धनसराय,पोस्ट कर्मनाशा, थाना दुर्गावती, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी – विनीत मौर्या उम्र 44 वर्ष, पिता स्वर्गीय हरी नारायण सिंह, ग्राम केखडा, पोस्ट रूपपुर, थाना मोहनिया, शोषित समाज दल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें