मुंडेश्वरी धाम में पूजा कर मांगी सुख-समृद्धि

.नवरात्र के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने की माता ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 10:03 PM

मुंडेश्वरी धाम में पूजा कर मांगी सुख-समृद्धि आस्था…..नवरात्र के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने की माता ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना फोटो 18 माता ब्रह्मचारिणी के रूप में मां मुंडेश्वरी 19 कतार में माता के दर्शन पूजन के लिये जाते श्रद्धालु प्रतिनिधि, भगवानपुर चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन बुधवार को कैमूर जिला क्षेत्र के साथ-साथ कई प्रांतों से मुंडेश्वरी धाम पहुंचे दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं ने माता आदिशक्ति मंदिर में प्रवेश कर नवदुर्गा के द्वितीय रूप कहे जाने वाली माता ब्रह्मचारिणी का दर्शन-पूजन किया. उनके नाम के मंत्रों का उच्चारण कर उन्हें ध्यान किया. इस दौरान दर्जनों दर्शनार्थी ऐसे देखे गये, जो कि वृद्ध या फिर दिव्यांग थे. वे अपने सहयोगियों के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद सीढ़ियों के माध्यम से पवरा पहाड़ी के शिखर पर स्थित माता मुंडेश्वरी धाम में पहुंचे और माता महामाया का दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त किया. इनमें एक आस्थावान महिला दर्शनार्थी ऐसी भी देखी गयीं, जो कि माता रानी से मांगी गयी मन्नतों के पूरे होने के बाद सीढ़ियों के रास्ते जगह-जगह साष्टांग दंडवत प्रणाम कर धाम परिसर पहुंची और मंदिर में प्रवेश कर महाशक्ति के चरणों में शीश झुकाकर उन्हें धन्यवाद बोलने के साथ-साथ उनका आशीर्वाद लिया. बता दें कि नवरात्र के साथ-साथ आम दिनों में भी माता मुंडेश्वरी धाम में दर्शन-पूजन करने के लिए पहुंचे दर्शनार्थियों में अक्सर कई ऐसे श्रद्धालु देखने को मिल जाते हैं, जो कि माता से मांगी मुरादें पूरी होने के बाद आस्था एवं सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज होकर इस पावन धाम में पुनः पहुंचते हैं और खुद को आदिशक्ति मां मुंडेश्वरी के शरण में समर्पित करते हुए उनका ध्यान करते हैं. बुधवार को भी देखा गया कि न्यास समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह उर्फ अशोक दा मुंडेश्वरी धाम पहुंचे थे, जिन्होंने धाम में स्थापित आदिशक्ति माता समेत तमाम देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने के बाद धाम पहुंचे आगंतुकों की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और न्यास के पदाधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये.

Next Article

Exit mobile version