बेटी की शादी के लिए पैसे के दबाव में रची थी स्वयं के अपहरण की साजिश
छले सात जनवरी को दुर्गावती थाना क्षेत्र से अपहृत एक व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बरामद हुए व्यक्ति के संबंध में खुलासा किया है
भभुआ सदर. पिछले सात जनवरी को दुर्गावती थाना क्षेत्र से अपहृत एक व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बरामद हुए व्यक्ति के संबंध में खुलासा किया है कि बेटी की शादी में दहेज देने के लिए पैसे को लेकर वह दबाव में था और उसने स्वयं ही अपहरण की साजिश रचते हुए कोलकाता चला गया. वहां से लौटने के दौरान उसे भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया. स्वयं के अपहरण की साजिश रचने वाला व्यक्ति दुर्गावती थानाक्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी इस्लाम अंसारी बताया जाता है. एसपी हरिमोहन शुक्ला ने इस मामले में बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि सात जनवरी को दुर्गावती थाना क्षेत्र के मंसूरपुर निवासी कासिम अंसारी के बेटे शहनवाज अंसारी ने थाने में आवेदन देकर सूचित किया था कि उसके चाचा इस्लाम अंसारी सात जनवरी को बैंक से पैसा निकालने के लिए मोहनिया गये थे, जहां से उसके चाचा ने बताया कि उनका तीन-चार लोगों द्वारा पीछा किया जा रहा है. इसके बाद उसके चाचा का मोबाइल बंद हो गया और उसके चाचा बैंक से पैसा निकालने के बाद घर वापस नहीं लौटे. इसके बाद दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार द्वारा मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का भी गठन किया गया. = तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा एसपी ने बताया कि घटना दर्ज करने के बाद विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया, तो पता चला कि डिड़खिली टोल प्लाजा से कथित अपहृत व्यक्ति ऑटो से मोहनिया बस स्टैंड आया. वहां उसे उसके गांव के कुछ ग्रामीणों ने भी देखा था. तकनीकी अनुसंधान से जानकारी मिली कि स्टैंड में आने के बाद दोपहर पौने तीन बजे उक्त व्यक्ति बस पकड़कर सासाराम और फिर वहां से कोई एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर वह कोलकाता चला गया. 15 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि कथित अपहृत व्यक्ति इस्लाम अंसारी पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर कोलकाता से वापस आ रहे है. वहां से लौटने के क्रम में 15 जनवरी को पुलिस द्वारा उसे भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया. एसपी ने की अपील, पुलिस को बेवजह नहीं करें परेशान प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि कथित अपहृत व्यक्ति इस्लाम अंसारी से जब पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि उसकी बेटी की शादी होनी थी. इसको लेकर उसके ऊपर पैसे का दबाव था. इसके कारण तनाव में आकर घर के सदस्यों को बिना बताये पैसे निकालने मोहनिया जाने का बहाना बनाकर वह घर से निकल गये और कोलकाता चले गये. इस्लाम अंसारी का किसी द्वारा अपहरण नहीं किया गया था, बल्कि पैसे के दबाव में आकर उन्होंने स्वयं ही अपहरण की साजिश रची थी. हालांकि, इस मामले में कथित अपहृत को विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोग अपनी इस प्रकार की परेशानियों को पुलिस पर मत डालें, क्योंकि ऐसे मामलों से पुलिस बेवजह परेशान होती है और इससे पुलिस का कीमती समय व्यर्थ ही बर्बाद होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है