कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के समीप रास्ते के विवाद को लेकर विद्यालय प्रबंधन व नाथोपुर गांव के ग्रामीणों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों तरफ से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें शुक्रवार को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों में एक पक्ष से अजय राम उम्र करीब 39 वर्ष पिता गिरिजा राम, ग्राम बहुअन, थाना सोनहन, पंकज कुमार उम्र करीब 33 वर्ष पिता तेजू राम, ग्राम देवराढ़ थाना चेनारी, जिला रोहतास शामिल है. जबकि, दूसरे पक्ष से राहुल कुमार उम्र 35 वर्ष पिता कमलेश कुमार, आलोक कुमार उम्र करीब 43 वर्ष पिता गुप्तेश्वर नाथ चौबे, अनय कुमार श्रीवास्तव उम्र करीब 26 वर्ष पिता रमेश लाल श्रीवास्तव, सिकंदर राम उम्र करीब 45 वर्ष पिता स्व कामला राम, जय प्रकाश लाल उम्र करीब 40 वर्ष पिता रामनाथ लाल सभी नाथोपुर गांव के निवासी बताये गये हैं. इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि 30 जनवरी को करीब एक बजे थानाध्यक्ष कुदरा को सूचना मिली कि भरिगावां रोड (नाथोपुर) स्थित सेंट जोंस इंटरनेशनल स्कूल के गेट के पास नाथोपुर के ग्रामीण 40-50 लोग स्कूल बस के ड्राइवर व अन्य स्टॉफ के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष कुदरा द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दल-बल के साथ जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा सांसद मनोज कुमार राम, सासाराम संसदीय लोकसभा क्षेत्र अपने भाई सह स्कूल के संचालक मृत्युंजय कुमार भारती, स्कूल स्टॉफ व समर्थक तथा दूसरी तरफ नाथुपुर गांव के ग्रामीणों के बीच लड़ाई-झंगड़ा हो रहा है. दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे से मारपीट कर रहे है. इस मारपीट की घटना में एक पक्ष से सांसद सहित उनके पक्ष के चार व्यक्ति व दूसरे पक्ष के तीन व्यक्ति घायल हुए थे. उन्हें पुलिस द्वारा इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है. इस संबंध में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटनास्थल पर प्राप्त वीडियो फुटेज के आधार पर सत्यापन कर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर दोनों पक्षों से सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. घटनास्थल पर पूछताछ के क्रम में पता चला है कि सांसद व उनके भाई मृत्युंजय कुमार भारती सह स्कूल के संचालक द्वारा स्कूल के सामने कुछ जमीन का खरीदगी की गयी है. इसी बात को लेकर नाथुपुर के ग्रामीणों से विवाद चला आ रहा है, वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया कि जो स्कूल की भूमि खरीद की गयी है वह कृषि योग्य है. परंतु उस पर व्यवसायिक कांप्लेक्स बनाया गया है. उक्त जमीन का समपरिवर्तन नहीं कराया गया है, जिसको लेकर विवाद चला आ रहा है. घटना में शामिल दोनाें पक्षों के लोगों को सत्यापित करते हुए गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली पैक्स से सुनील कुमार चौबे पैक्स अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किये गये थे. उनके जीत को लेकर नाथोपुर के ग्रामीण जुलूस लेकर विद्यालय के समीप से होकर गुजर रहे थे. इस दौरान विद्यालय के सामने सड़क पर तीनों लेन में स्कूल के वाहन वहां खड़े थे. वहां रास्ते के विवाद को लेकर स्कूल प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच विवाद शुरू हुआ, इसी दौरान लाठी-डंडे और पथराव में स्थानीय सांसद मनोज राम सहित चार लोग घायल हो गये थे. इसके दौरान काफी बवाल हुआ था. यहां पुलिस के पहुंचने के बाद घायल सांसद को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है