वाहन चोर गिरोह का सरगना समेत सात गिरफ्तार
कैमूर पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से सरगना और उसकी पत्नी समेत गैंग के सात अपराधियों को पकड़ा
कैमूर पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से सरगना और उसकी पत्नी समेत गैंग के सात अपराधियों को पकड़ा भभुआ सदर. कैमूर पुलिस की डीआइयू और रोहतास पुलिस की स्पेशल टीम ने रांची पुलिस के सहयोग से वाहन चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना और 50 हजार के इनामी अशरफ अली उर्फ पप्पू खान को रांची से सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर रांची व विभिन्न जगहों से चोरी के पांच लाख 45 हजार रुपये नकदी, सोना-चांदी सहित चोरी की छह स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो गाड़ी की 35 ऑनर बुक, मास्टर की, गाड़ियों के लॉक तोड़ने में प्रयुक्त होनेवाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किये गये हैं. कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि कैमूर पुलिस की डीआइयू और रोहतास पुलिस की स्पेशल टीम ने रांची पुलिस के सहयोग से उत्तरप्रदेश, झारखंड और बिहार में अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय व 50 हजार के इनामी रोहतास जिले के कुशडिहरा गांव निवासी स्व शेख नशीन अहमद के बेटे अशरफ अली उर्फ पप्पू खान के साथ रांची से गिरोह के सक्रिय सदस्यों में से पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी स्व मैनू के बेटे मो जॉनी उर्फ समीर और मो साहेब, सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी रामपूजन सिंह के बेटे राजू कुमार सिंह को रांची से गिरफ्तार किया है, जबकि उनसे पूछताछ में पप्पू खान की पत्नी सनहत खातून को रोहतास के अकबरपुर से पकड़ा गया. गैंग में शामिल रहे औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के आजन गांव निवासी रामप्यारे राय के बेटे धनजीत कुमार और कोशडिहरा गांव निवासी कयामुद्दीन खान के बेटे मो सलमान को कैमूर पुलिस द्वारा कुदरा थाना कांड संख्या 182-24 में न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. = डीआइजी के निर्देश पर बनी स्पेशल टीम को मिली सफलता एसपी ने बताया कि 18 जून 2023 को कुदरा थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो चोरी के मामले में थाने में केस दर्ज किया गया था. स्कॉर्पियो की बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक डिहरी ऑन सोन के दिशा-निर्देश में भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार और डिहरी एसडीपीओ के नेतृत्व में कैमूर डीआइयू और रोहतास पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. स्पेशल टीम की ओर से वैज्ञानिक अनुसंधान और विभिन्न स्तरों से जांच व कार्रवाई कर रांची से गिरोह का संचालन कर रहे अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना पप्पू खान और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. = यूपी, बिहार और झारखंड में व्यापक रूप से सक्रिय था गिरोह एसपी ने बताया कि धराया वाहन चोर गिरोह का सरगना पप्पू खान स्कॉर्पियो का लॉक तोड़ने में माहिर था. वह पलक झपकते वाहनों का लॉक तोड़ देता था और वहां से वाहन लेकर रातों रात झारखंड के धनबाद और रांची चला जाता था. वहां से फिर चोरी की गाड़ियों की डील होती थी. गिरफ्तार सरगना से पूछताछ के आधार पर कुल छह स्कॉर्पियो को विभिन्न जगहों से पुलिस ने बरामद किया है, जिसमें चार गाड़ियां रांची से बरामद हुई हैं. इसमें दो गाड़ियां रोहतास जिले से और दो गाड़ियां रांची से ही चोरी की गयी हैं. एक गाड़ी पटना से बरामद हुई है, जो कैमूर जिले की है. एक गाड़ी उत्तरप्रदेश के चंदौली जिले से बरामद हुई है, जो यूपी से ही चोरी गयी थी. एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य राजू कुमार सिंह चोरी की गाड़ियों को अशरफ अली उर्फ पप्पू खान के बताये स्थान पर ठिकाने लगाने का काम करता था, जबकि धराये धनजीत कुमार और लालू खान गाड़ी चोरी करने से पहले गाड़ी और घर की बहुत बारीकी से रेकी करने का काम करते थे. पप्पू खान की पत्नी सनहत खान चोरी की गयी गाड़ियों को बेचने पर जो पैसे इस गिरोह को मिलते थे, उन पैसों को ठिकाने लगाने का काम करती थी. कुछ पैसे इनके खाते में भी मिला है. इस पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. मुख्य रूप से धरायी सरगना की पत्नी सनहत खान गिरोह में शामिल लालू खान की बहन है. = टीम को किया जायेगा पुरस्कृत एसपी ने बताया कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना और उसके सदस्यों को गिरफ्तार करने में स्पेशल टीम ने काफी मेहनत की है. इसको लेकर टीम में शामिल सभी अधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस मुख्यालय से अनुशंसा की जा रही है. कैमूर पुलिस द्वारा भी टीम में शामिल कैमूर व रोहतास के अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है