सर्विस सड़क पर लगा भीषण जाम, घंटों परेशान रहे यात्री
शहर के चांदनी चौक के जाम की समस्या से शहरवासी जूझ ही रहे थे कि अब मोहनिया थाना के सामने सर्विस सड़क पर जाम लगने का सिलसिला शुरू हो गया हैं
मोहनिया शहर. शहर के चांदनी चौक के जाम की समस्या से शहरवासी जूझ ही रहे थे कि अब मोहनिया थाना के सामने सर्विस सड़क पर जाम लगने का सिलसिला शुरू हो गया हैं. यहा थाना के समीप सर्विस सड़क पर घंटों भीषण जाम लगा रहा, लेकिन जाम हटाने के लिए पुलिस प्रयास नहीं किया. इसके कारण वाहन चालक काफी परेशान रहे. मालूम हो कि मोहनिया शहर के बीचोबीच एनएच दो गुजरती है. एक सर्विस सड़क से दूसरे सर्विस सड़क में आने के लिए वाहन चालक को चांदनी चौक या तो स्वस्तिक होटल के पास जाना पड़ता है. बीच के सभी क्राॅसिंग को बंद कर दिया गया है. इसके कारण अब एनएच दो से उतरने के लिए और एनएच दो पर चढ़ने के लिए स्वस्तिक होटल या तो पटना मोड़ पर वाहन चालकों को जाना पड़ता है. लेकिन, नजदीक स्वस्तिक होटल होने के कारण एक ही लेन से वाहनों को जाने व आने के कारण जाम प्रतिदिन लग रहा है. इसका मुख्य कारण है थाना के सामने जब्त कर रखे गये वाहन, तो स्टेशन मोड़ के पास सिंगल सड़क होना बताया जा रहा है. गुरुवार को भी आलम यह रहा कि वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इसमें कई यात्री वाहन ऑटो, इ-रिक्शा फंसे रहे, लेकिन पुलिस द्वारा जाम हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया. इसे देख लोगों में काफी नाराजगी थी. मोहनिया के हृदय स्थली चांदनी चौक पर जाम लगना आम बात सी हो गयी है. जहां प्रतिदिन जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं. लेकिन अब तब के समीप सर्विस सड़क पर लग रहे जाम की समस्या शहरवासियों के चिंता बढ़ा दिया है. यहां एक ही सर्विस सड़क पर वाहनों के आने और जाने के कारण जाम लग रहा है. जबकि, थाना के सामने सर्विस सड़क सिंगल लेन में हो गया हैं, जहा दुर्घटना व पकड़े गये वाहनों को यही पर खड़ा किया गया हैं, जो परेशानी का कारण बन रहा है. #क्या कहते हैं थानाध्यक्ष# इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि जाम की समस्या को लेकर चांदनी चौक के ओवरब्रिज से होकर सभी चार चक्का वाहन को प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. सभी वाहन अपने-अपने लेन में जाने के लिए पटना मोड़ या तो स्वस्तिक के पास से होकर एक सर्विस सड़क से दूसरे सर्विस लेन जाये. इसी के कारण ट्रैफिक कुछ बढ़ा है, जिससे जाम लगा होगा. जहां तक थाना के सामने जब्त वाहन खड़ा की बात है, तो उसे जल्द ही हटाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है