मोहनिया शहर. दिल्ली से कोलकाता को जाने वाली लाइफलाइन सड़क एनएच दो पर पिछले 24 घंटे से भीषण जाम लगा है. यहां भीषण जाम में महाकुंभ में शामिल होने जा रहे श्रद्धालु सहित कई वाहन फंसे रहे, लोग परेशान हैं. एनएच के दोनों लेने में करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग रहा. सबसे अधिक परेशानी इंटर की परीक्षा देने आ रही छात्राएं व ड्यूटी में तैनात शिक्षकों को हुई, जो निर्धारित समय से कुछ विलंब से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने को मजबूर रही. मालूम हो कि मोहनिया थाना क्षेत्र के बरेज गांव के समीप ओवरब्रिज निर्माण को लेकर बनाये गये डायवर्सन पर बुधवार को कुछ लोगों द्वारा ट्रक चालकों को सरस्वती पूजा का प्रसाद रोक-रोक कर दिया जा रहा था. यहां डायवर्सन पर बनाये गये ब्रेकर व रुक-रुक कर वाहनों के परिचालन के कारण जाम का सिलसिला शुरू हुआ, जो बुधवार की पूरी रात तक जारी रहा. इधर, जाम देखकर कुछ वाहन रॉन्ग साइड से होकर गुजरने लगे. देखते ही देखते एनएच के दूसरा लेने भी जाम की चपेट में आ गया, जिसमें भीषण जाम दोनों लाइन में लग गया. गुरुवार को पूरे दिन जाम के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. #परीक्षा छूटने के भय से दौड़ती केंद्र पर पहुंचीं छात्राएं मोहनिया में लगे भीषण जाम के कारण इंटर की परीक्षा देने आ रही कई छात्राओं को फजीहत झेलनी पड़ी. हालांकि, जाम के कारण बाइक व चार चक्का से परीक्षा देने जा रही छात्राओं को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पैदल ही केंद्र पर पहुंची. इसमें कई छात्राएं तो परीक्षा छूटने के भय से दौड़ती हुई केंद्र पर पहुंची. जबकि, कई छात्राएं तो निर्धारित समय से जाम के कारण विलंब से केंद्र पर पहुंची. फिर भी मानवता को देखते हुए केंद्र में प्रवेश दिया गया. हालांकि जाम में न्यूज कवरेज करने के दौरान कई छात्राएं केंद्र पर छोड़ने के लिए गुहार लगाती रही, जिसे देख मोहनिया के पत्रकारों विनोद कुमार, अजय कुमार व इब्राहिम द्वारा बाइक से दर्जनों छात्राओं को केंद्र पर पहुंचाया गया. मालूम हो कि भीषण जाम को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर पुलिस व एनएचएआइ गंभीर नहीं दिखा. बुधवार की शाम से लगा एनएच पर भीषण जाम गुरुवार के पूरे दिन भी देखने को मिला. #श्रद्धालु पूरी रात जाम में गुजारने को विवश रहे मोहनिया थाना क्षेत्र के बरेज गांव के डायवर्सन के पास से शुरू हुई भीषण जाम की समस्या पिछले 24 घंटे में एनएच के दोनों लेने में करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग रहा. इसके कारण कई मालवाहक, छोटे वाहन व पर्यटक वाहन फंसे रहे. सूचना पर पहुंची मोहनिया थाने की पुलिस व एनएचएआइ की टीम द्वारा जाम छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन गुरुवार की शाम तक भीषण जाम लगा था. जाम इस कदर लगा था कि लोग खाने-पीने के लिए परेशान थे. महाकुंभ से लौट रहे कई श्रद्धालु जाम में फंसे जाने के कारण पूरी रात जाम में गुजारने को विवश रहे. # क्या कहते हैं एसडीएम# इस संबंध में एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया जाम को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. पुलिस प्रशासन दोनों के सहयोग से जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है, जहां तक बात है कि छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में परेशानी ना हो, इसको लेकर सभी परीक्षार्थियों को पहुंचने का प्रशासन द्वारा सहयोग किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है