झोंपड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 20 बकरियों की मौत, 25 झुलसी
रविवार की अहले सुबह प्रखंड अंतर्गत शिवरामपुर पंचायत के नौडीहा गांव में बिजली के तार के शॉर्ट सर्किट से झोंपड़ी में आग लग गयी. इससे झोंपड़ी में बंधी 20 बकरियां मर गयीं. पांच मरने की स्थिति में है. वहीं, 20 बुरी तरह से झुलस गयी हैं
चांद. रविवार की अहले सुबह प्रखंड अंतर्गत शिवरामपुर पंचायत के नौडीहा गांव में बिजली के तार के शॉर्ट सर्किट से झोंपड़ी में आग लग गयी. इससे झोंपड़ी में बंधी 20 बकरियां मर गयीं. पांच मरने की स्थिति में है. वहीं, 20 बुरी तरह से झुलस गयी हैं. झोंपड़ी नौडीहा गांव के गिरजा पासवान के पुत्र सोनू पासवान की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, सोनू पासवान बकरी पालन कर अपना रोजगार करते थे और इससे परिवार का भरण पोषण होता था. उसके लिए वह झोंपड़ी बनाये थे. झोंपडी में प्रकाश के लिए बिजली की व्यवस्था थी. परंतु, बिजली का तार पिघल गया और फूस की झोंपड़ी में आग लग गयी. आग लगने की सूचना पड़ोस में सोए उनके पिता गिरजा पासवान को हुई. उन्होंने शोर करके लोगों को इसकी जानकारी दी. गांव और घर के काफी लोग मौके पर जुटे और र बकरी को बाहर खोलकर निकालने की कोशिश करने लगे. परंतु झोंपड़ी में इस कदर आग लगी थी कि बकरियों को खोल पाना मुश्किल था. उस पर पानी का छिड़काव कर किसी तरह से आग पर काबू पाया गया, तब तक 20 बकरियां बुरी तरह से झुलस कर मर गयी और पांच अधमरा की स्थिति में है. वहीं, 20 बकरियां बुरी तरह से झुलसी हुई है. इस घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. बकरियों के मर जाने से सोनू पासवान के घर में गम का माहौल बना है. उसके रोजगार का स्रोत ही खत्म हो गया. इस संबंध में अंचलाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया घटना की सूचना मिली है. इस संबंध में पीड़ित परिवार से भी बातचीत हुई है. उन्हें नियम अनुसार कागजी प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. नियमानुसार उन्हें सहयोग प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है