23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खजुरा से शक्ति सिंह व ढड्हर से आनंद कुमार अध्यक्ष पद पर होंगे निर्विरोध

दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एक दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए 19 नवंबर को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गयी. इसमें खजुरा व ढड्हर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए एक-एक प्रत्याशियों ने ही पर्चा दाखिल किया है

कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एक दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए 19 नवंबर को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गयी. इसमें खजुरा व ढड्हर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए एक-एक प्रत्याशियों ने ही पर्चा दाखिल किया है. इससे ढड्हर में आनंद कुमार जायसवाल व खजुरा पंचायत में शक्ति सिंह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होंगे. आनंद कुमार जायसवाल पहली बार पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किये थे, लेकिन उनके मुकाबले मैदान में कोई नहीं उतरा. उनके पिता रूप नारायण जायसवाल भी ढड्हर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर विराजमान है. गौरतलब है कि दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र की 12 पंचायतों में 37 पुरुष व 6 महिला उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किये हैं. अध्यक्ष पद के लिए 43 प्रत्याशियों ने आवेदन किया है. इसी प्रकार सदस्य पद के लिए 80 पुरुष व 51 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. पंचायत वार अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाली संख्या पर गौर करें तो खजुरा से एक, जेवरी से दो, डुमरी से दो, कल्याणपुर से दो, चेहरिया से चार पुरुष व दो महिला, खड़सरा से पांच पुरुष व दो महिला, छांव से चार पुरुष व एक महिला, खमीदौरा से तीन,अवरिया से पांच, सावठ से 5 व कर्णपूरा से तीन प्रत्याशी नामांकन किये हैं. सदस्य पद के लिए सामान्य सीट से पुरुष 37 व महिला 26, पिछड़ा से पुरुष 12 व महिला सात, अति पिछड़ा से पुरुष 13 व महिला 6, एससी एसटी से पुरुष 18 व महिला 12 प्रत्याशी नामांकन किये हैं. कुल मिलाकर 43 अध्यक्ष पद व 131 सदस्य पद के लिए नामांकन किये हैं. अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक प्रत्याशी खड़सरा, अवरिया व सावठ में नामांकन किये हैं. सबसे कम प्रत्याशी जेवरी, कल्याणपुर व डुमरी में हैं. नामांकन प्रक्रिया के बाद 20-21 को समीक्षा के बाद एक दिसंबर को मतदान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें