16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार

मुहर्रम के पर्व पर सोशल मीडिया वाट्सएप पर मैसेज डालकर सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास के मामले में सदर थाने की पुलिस ने डिजिटल लैब चलाने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है.

भभुआ सदर. मुहर्रम के पर्व पर सोशल मीडिया वाट्सएप पर मैसेज डालकर सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास के मामले में सदर थाने की पुलिस ने डिजिटल लैब चलाने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है. धराया दुकानदार वार्ड 10, छावनी मुहल्ला निवासी रामलाल साह का बेटा कृष्णा कुमार गुप्ता बताया जाता है. सोशल मीडिया साइट्स पर सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास व स्टेटस पर भड़काऊ मैसेज लगाने के मामले में छावनी मुहल्ला निवासी नसीम राइन के बेटे नईम राइन को भी आरोपित बनाया गया है, लेकिन वह फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मामले में शुक्रवार को भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 11 तारीख को एक वायरल वाट्सएप मैसेज पुलिस को प्राप्त हुआ था, जिसमें सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास संबंधित मैसेज व टिप्पणी अंकित किया गया था. प्राप्त वायरल मैसेज का सत्यापन साइबर सेल भभुआ द्वारा किया गया. सत्यापन के उपरांत भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के बयान पर विभिन्न धाराओं और आइटी एक्ट 66 के तहत आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. मामले में आरोपित की गिरफ्तारी हेतु भभुआ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित कृष्णा कुमार गुप्ता को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इधरए इसी तरह के मैसेज को स्टेटस पर लगाकर धार्मिक भावना भड़काने मामले में पुलिस ने वार्ड 10, छावनी मुहल्ला निवासी नसीम राइन के बेटे नईम राइन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, लेकिन फिलहाल आरोपित फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इनसेट सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप अफवाह फैलाने पर होगी जेल भभुआ सदर. भभुआ अनुमंडल पुलिस मुहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए भौतिक, मैनपॉवर सहित सोशल मीडिया पर अफवाह और संप्रदाय विरोधी बातें पोस्ट करने वालों पर भी नजर रख रही है. भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि आजकल सबके हाथ में नवीन तकनीक वाले मोबाइल आ जाने से बे सिर पैर की बातें भी फेसबुक और वाट्सएप के माध्यम से हरेक तक पहुंचती रह रही हैं और इन पर लिखी बातें या वीडियो समाज को अनचाहे रूप से बांटने का काम करती है और जाने अनजाने इससे समाज में तनाव फैल जाता हैं. इसलिए इस बार पुलिस सोशल मीडिया पर भी करीबी नजर रख रही है और पुलिस ऐसे मामले में सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. एसडीपीओ का स्पष्ट तौर पर कहना था कि वैसे लोगो को तत्काल जेल भेज दिया जायेगा, जो भी समाज में वैमनस्यता फैलाने में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें