नुआंव थाने में खाना खाकर सोये एसआइ की मौत
शनिवार की देर रात नुआंव थाने में तैनात खाना खाकर सोये एक एसआइ की मौत हो गयी. मृतक भोजपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के रहनेवाले मिथलेश कुमार हैं.
नुआंव. शनिवार की देर रात नुआंव थाने में तैनात खाना खाकर सोये एक एसआइ की मौत हो गयी. मृतक भोजपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के रहनेवाले मिथलेश कुमार हैं. दरअसल, शनिवार की रात प्रत्येक दिन की तरह मिथलेश खाना खाकर अपने कमरे में बिस्तर पर सोये थे. रविवार को देर सुबह तक वह अपने कमरे में सोते रहे, इस दौरान थाने पर उनके कमरे पर आरओ का पानी देने पहुंचे पानी प्लांट के एक कर्मी द्वारा जब उनके घर का दरवाजा खटखटाया गया, तो अंदर से कोई आवाज नहीं आयी, तब कर्मी द्वारा सामने के घर में सोये दूसरे पदाधिकारी को जगाते हुए कमरे में पहुंच जब उन्हें उठाया गया था, तो उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. इधर, पदाधिकारी की मौत की खबर सुनते ही पूरे थाना के स्टाफ सन्न रह गये. इसके बाद थाने द्वारा पीएचसी से डॉक्टर को बुलाया गया. यहां मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने उन्हें देख मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ दिलीप कुमार व रामगढ़ थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि मिथलेश 1999 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे. प्रमोशन के बाद एएसआइ बने, जहां चार माह और उनकी सर्विस बची हुई थी. कुछ दिनों पूर्व उनका स्थानांतरण उनके गृह जिला आरा हो चुका था, लेकिन थाने में उनके पास जो केस थे उसके अनुसंधान के लिए वह अभी रुके हुए थे. मृतक को पहले से किसी प्रकार की कोई बीमारी की शिकायत नहीं थी. वहीं, उनकी मौत से पूरा थाना स्टाफ गमगीन है. उक्त संबंध में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया थाने पहुंचे परिवार वालों की मौजूदगी में कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज गया है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ गॉड ऑफ ऑनर देने के बाद शव को परिजनों के साथ वाहन से उनके गृह जिला भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है