भभुआ नगर. मुख्य सचिव के आदेश पर बुधवार को सदर अस्पताल अनुमंडलीय अस्पताल सहित जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का अधिकारियों ने एक साथ औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने चिकित्सकों व अन्य कर्मियों की उपस्थिति, ओपीडी में उपस्थित मरीजों का हाल जाना. इसके साथ ही अस्पताल के निरीक्षण कर रहे पदाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से भी संवाद किया व अस्पताल संबंधित मामलों का फीडबैक लिया गया. अधिकारियों ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद दवा की उपलब्धता व दवा के स्टॉक की जांच करने के साथ-साथ पैथोलॉजिकल सेवाओं की उपलब्धता की जांच व अस्पताल के साफ सफाई सहित कई अन्य बिंदुओं की जांच की गयी. इधर, अधिकारियों द्वारा अस्पतालों के निरीक्षण करने के बाद संध्या में सभी जांच रिपोर्ट अधिकारियों द्वारा डीएम को सौंप दी गयी है. मुख्य सचिव के आदेश पर बुधवार को डीएम सावन कुमार, एडीएम, एसडीम सहित सभी वरीय अधिकारियों ने भी जांच के लिए आवंटित किये गये अस्पतालों का निरीक्षण किया. डीएम सावन कुमार द्वारा सदर अस्पताल भभुआ व अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मरीज से सीधे संवाद कर उपलब्ध सुविधाओं व संसाधनों सहित जमीनी हकीकत को जाना. जिला पदाधिकारी के साथ-साथ अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया राकेश कुमार सिंह द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया का, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ विजय कुमार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भभुआ का, भूमि सुधार उपसमाहर्ता कमलाकांत द्विवेदी द्वारा रेफरल अस्पताल रामगढ़ का, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी करिश्मा कुमारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर का, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अनुपम कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर का, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार पवन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद का, जिला भू अर्जन पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सज्जन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा का, डीआरडीए निदेशक प्रीतम आनंद द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर का, अनुमंडलीय लोक शिकायत विवरण पदाधिकारी मोहनिया के श्रेयांश तिवारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव का, जिला परिवहन पदाधिकारी चंदन चौहान द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती का तथा अपर जिला भू अर्जन आदित्य कुमार सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधौरा का निरीक्षण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है