बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी स्नेह की डोर

सोमवार को जिले में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. रक्षाबंधन के मौके पर शुभ योग में बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 8:58 PM
an image

भभुआ नगर. सोमवार को जिले में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. रक्षाबंधन के मौके पर शुभ योग में बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. हालांकि, राखी बांधने से पहले बहनों ने भाई की आरती उतारी व रोड़ी अक्षत का तिलक लगाकर भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे. इधर, रक्षाबंधन को लेकर सोमवार की सुबह से ही बहनें अपने भाइयों के घर पहुंचने लगी थीं. वहीं, कई भाई भी बहनों से राखी बंधवाने के लिए सुबह से ही घर से निकल पड़े थे. हालांकि, दोपहर में मुहूर्त रहने के कारण 10 बजे के बाद आने जाने की सिलसिला तेज हो गया. वहीं, बहनों ने भाइयों के घर पहुंच कर शुभ मुहूर्त में भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे और भाइयों की लंबी आयु की कामना की, साथ ही भाइयों ने भी यथाशक्ति उपहार देकर बहनों की रक्षा का संकल्प लिया. इधर, रक्षाबंधन का त्योहार देखते हुए सुबह से ही राखी और मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ लगी रही. साथ ही पार्क, होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल्स के अलावा बाजार में रेडीमेड, कपड़े, मोबाइल और ज्वेलरी की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही. इनसेट जिला जेल का भावुक रहा माहौल, भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने पहुंचीं बहनें भभुआ नगर. रक्षाबंधन के पर्व के मौके पर परासिया स्थित जिला जेल का माहौल भावुक रहा. जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र सहित दूसरे प्रदेश से दर्जनों बहनें जिला जेल पहुंचकर बंदी भाईयों की कलाई पर राखी बांधी और लंबी उम्र की कामना की. इधर, जेल प्रशासन द्वारा भी रक्षाबंधन को देखते हुए किसी परिजन या बंदी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पूरी तैयारी की गयी थी. इधर भाई की कलाई पर राखी बांधने पहुंची अलका पांडेय ने बताया कि छुट्टी के दिन भी जेल प्रशासन की तरफ से रक्षाबंधन की व्यवस्था की गयी, जो कि बहुत अच्छी व सराहनीय पहल है. साथ ही बहनों को कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए भी जेल प्रशासन द्वारा विशेष ख्याल रखा गया था. जेल प्रशासन द्वारा राखी बांधने व मिठाई खिलाने की भी सुविधा दी गयी थी. इस संबंध में जेल उपाधीक्षक संदीप कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन को देख जेल प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गयी थीं, जहां दर्जनों बहनों द्वारा जिला जेल पहुंचकर अपने भाई की कलाई पर रखी बांधी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version