17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुदरा में पैक्स चुनाव की रंजिश में मारपीट व गोलीबार, छह लोग घायल

स्थानीय थाना क्षेत्र की ससाना पंचायत के मधुबनी गांव में पैक्स चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी में आधा दर्जन लोग घायल हो गये.

कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र की ससाना पंचायत के मधुबनी गांव में पैक्स चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए परिजनों ने कुदरा के पीएचसी अस्पताल आये, जहां प्राथमिक इलाज के बाद भभुआ रेफर किया गया. घायलों में प्रीतेश कुमार, कमलेश कुमार, बालेश्वर कुमार, उमाशंकर सिंह, शैलेश कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह शामिल है. जबकि, पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जबकि, गोलीबारी में शामिल बंदूक सहित दो आर्म्स को जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम ससना पैक्स की मतगणना संपन्न हुई. मतगणना में रिजल्ट आने के बाद दो पक्षों के बीच चुनावी रंजिश हो गयी. इसको लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे से मारपीट व गोलीबारी हुई. इसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गये है. इसमें एक व्यक्ति को गोली से, तो बाकी पांच लोग मारपीट में घायल बताये जा रहे हैं. घटना के बाद सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में कराने के बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सूचना पर कुदरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी रही. घायल बालेश्वर कुमार ने बताया पैक्स चुनाव का रिजल्ट आने के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें लाठी-डंडा, गड़ासा चले और गोलीबारी भी की गयी. दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. सीएचसी कुदरा से प्राथमिक उपचार कराने के बाद हम लोग सदर अस्पताल भभुआ आये हैं. #क्या कहते हैं थानाध्यक्ष# इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया दोनों पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है. पैक्स चुनाव से कोई मतलब नहीं है. पिछले वर्ष भी मारपीट हुई थी. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तरफ से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. जबकि, एक लाइसेंसी व एक अवैध बंदूक को जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें