सरगना सहित छह लुटेरे गिरफ्तार
मोहनिया और कुदरा थाना क्षेत्र में ट्रक चालकों से हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने लूटकांड को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना सहित छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
भभुआ सदर. मोहनिया और कुदरा थाना क्षेत्र में ट्रक चालकों से हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने लूटकांड को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना सहित छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो कट्टे, पांच कारतूस, पांच मोबाइल व लूट में प्रयुक्त चोरी की एक बाइक पुलिस ने बरामद किया है. धराये लुटेरों में मुख्य सरगना मोहनिया थाना क्षेत्र के बड़का पकड़ीहार गांव निवासी शिवदुलार यादव का बेटा उपेंद्र यादव उर्फ कटप्पा, कुदरा थानाक्षेत्र के बहेरा गांव निवासी बबन प्रजापति का बेटा अजय कुमार, ददन राम का बेटा मुकेश कुमार उर्फ बॉस, बबन राम का बेटा सोनू राम, ललन राम का बेटा पिंटू राम और मुंगेर जिले के कोतवाली थानांतर्गत दिलावरपुर वार्ड 25 निवासी मो आफताब खान का बेटा शाकिब खान बताया जाता है. धराया मुख्य सरगना उपेंद्र यादव उर्फ कट्टप्पा पहले भी ट्रक चालकों से लूटकांड मामले में जेल जा चुका है और पिछले 22 अप्रैल को ही वह मंडलकारा भभुआ से बाहर आया था. यहां बाहर आते ही फिर से एनएच टू पर ट्रक चालकों से लूट की घटनाओं में शामिल हो गया था. इस मामले में गुरुवार को एसपी ललित मोहन शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर बताया कि 26 अप्रैल को कुछ अपराधियों द्वारा मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच टू पर स्थित कौड़ीराम गांव के समीप खड़े दो ट्रक चालकों से मारपीट कर उनसे रुपये और मोबाइल छीन लिया गया था. लूट का शिकार बने ट्रक चालक चिंटू मौर्या और शंभुनाथ पांडेय द्वारा मामले को ले मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस द्वारा मामले में एफआइआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गयी और इस कांड के उद्भेदन के लिए मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार और थानाध्यक्ष मोहनिया द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान 15 मई की रात में कुदरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एनएच टू पर घटाव ओवरब्रिज के समीप पांच से छह व्यक्ति हथियार से लैस होकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. सूचना पर तत्काल ही सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए मोहनिया डीएसपी व डीआइयू के साथ स्पेशल टीम का गठन किया गया और फिर संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए सभी छह व्यक्तियों को पकड़ लिया गया. पकड़े गये दो लोग कुदरा थाना से पूर्व में हुए लूटकांड मामले में जेल जा चुके हैं. इस दौरान जब तलाशी ली गयी, तो पकड़े गये लोगों के पास से दो कट्टे, पांच कारतूस, एक बाइक व पांच मोबाइल बरामद किया गया. = कटप्पा साथियों के साथ खड़े ट्रक चालकों से करता था लूटपाट एसपी ने बताया कि ट्रक चालकों से लूटकांड में धराया मुख्य सरगना उपेंद्र यादव उर्फ कटप्पा पहले भी आर्म्स एक्ट और एनएच टू पर हुए लूटकांड मामले में वर्ष 2023 में गिरफ्तार हुआ था और पिछले 22 अप्रैल को ही जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आने के चार दिन बाद ही उसने अपने गिरोह के सदस्यों अजय कुमार और मुकेश कुमार उर्फ बॉस के साथ मिलकर एनएच टू पर स्थित कौड़ीराम के समीप ट्रक खड़ा किये दो ट्रक चालकों को हथियार का भय दिखाकर उनसे 28 हजार नकद सहित मोबाइल छीन लिया था. एसपी ने बताया कि धराया उपेंद्र यादव उर्फ कटप्पा पुसौली और कुदरा के बीच ट्रक चालकों से लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. इस दौरान जो भी ट्रक चालक ट्रक खड़ा किये रहते थे, उन्हें हथियार का भय दिखाकर उनसे लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है