मोहनिया लूट मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध लुटेरे का स्केच किया जारी

शुक्रवार को दिनदहाड़े एक गल्ला व्यवसायी से हथियार के बल पर हुई लूट के मामले में पुलिस द्वारा रविवार को एक संदिग्ध लुटेरे का स्केच जारी किया गया है,

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 8:59 PM
an image

मोहनिया शहर. शुक्रवार को दिनदहाड़े एक गल्ला व्यवसायी से हथियार के बल पर हुई लूट के मामले में पुलिस द्वारा रविवार को एक संदिग्ध लुटेरे का स्केच जारी किया गया है, जिसकी पहचान करने वालों को पांच हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा, साथ ही पहचान करने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भभुआ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है. जारी विज्ञप्ति में कहा गया है की 16 अगस्त को करीब एक बजे दिन में रेलवे ट्रैक भभुआ रोड जंक्शन के पास से डड़वा के रहने वाले मुकेश कुमार के पास से दो अज्ञात अपराधियों द्वारा साढ़े पांच लाख रुपये के लूट कांड काे अंजाम दिया गया. इस संबंध में भभुआ जीआरपी थाना में कांड दर्ज किया गया है, जिसके आलोक में वादी मुकेश कुमार के बताने के अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति की पेंटिंग (स्कैच) बनायी गयी है. उस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करने पर 5000 रुपये का इनाम दिया जायेगा, साथ ही पहचान करने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा. पुलिस द्वारा लोगों से अनुरोध करते हुए कहा गया है कि उपरोक्त तस्वीर की पहचान होने पर मोहनिया थाना के मोबाइल नंबर 9431822939 या मोहनिया एसडीपीओ के मोबाइल नंबर 9431800096 पर सूचना दे सकते हैं. # लूट मामले में अब तक कई लोगों से पूछताछ मोहनिया में गल्ला व्यवसायी से साढ़े पांच लाख रुपये लूट के मामले में भले ही मोहनिया थाना द्वारा जीरो प्राथमिकी दर्ज करते हुए जीआरपी थाना को प्राथमिकी के लिए भेज दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद मोहनिया थाने की पुलिस लूटकांड के उद्भेदन के लिए लगातार प्रयास कर रही है. घटना के बाद से अब तक डीआइयू टीम व मोहनिया थाना द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है. साथ ही कई लोगों का सीडीआर भी निकाल कर पुलिस जांच कर रही है. ऐसे में पीड़ित द्वारा अपराधियों के भागने की दी गयी जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड में लगे कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज की भी पुलिस ने जांच की है, लेकिन किसी भी फुटेज में बाइक सवार दोनों अपराधी नहीं दिख रहे हैं. # गल्ला व्यवसायी से हुई थी साढ़े पांच लाख रुपये की लूट शुक्रवार की दोपहर रामगढ़ ओवरब्रिज के पश्चिम हथियार के बल पर डड़वा निवासी गल्ला व्यवसायी महेंद्र जायसवाल के पुत्र मुकेश कुमार से बाइक सवार दो अपराधियों ने साढ़े पांच लाख रुपये लूट कर ले भागे थे. गल्ला व्यवसायी पैसा झोला में लेकर पैदल ही बंधन बैंक में जमा करने जा रहा था, जहां पहले से ही घात लगाये बाइक पर सवार दो अपराधियों द्वारा हथियार दिखाकर रुपये लूट कर स्टेशन के तरह भाग गये थे. इस मामले में जीआरपी और मोहनिया थाना के बीच सीमा क्षेत्र का विवाद उलझा रहा. यहां लूटकांड की प्राथमिकी शनिवार को मोहनिया थाना द्वारा जीरो प्राथमिकी पोर्टल के माध्यम से दर्ज करते हुए जीआरपी भभुआ रोड को भेज दिया गया था. # क्या कहते हैं डीएसपी इस संबंध में डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया गल्ला व्यवसायी से लूट मामले में पीड़ित द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार एक संदिग्ध आरोपित का स्कैच जारी किया गया है, जिसकी पहचान कर सूचना देने वालों को पांच हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा, साथ ही उसकी पहचान भी गुप्त रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version