कारीराम गांव में पुलिस के हत्थे चढ़ा इनोवा कार सवार यूपी का तस्कर नुआंव. मंगलवार की देर शाम यूपी-बिहार को जोड़ने वाले नुआंव कारीराम पथ पर लग्जरी इनोवा कार समेत 428 लीटर शराब के साथ यूपी के एक तस्कर को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, यूपी के दिलदारनगर से शराब की एक बड़ी खेप लेकर लग्जरी वाहन से बिहार की सीमा में तस्कर के प्रवेश होने की गुप्त सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने सब इंस्पेक्टर अयोध्या पासवान को दलबल के साथ कारीराम भेजा. इसी दरम्यान कारीराम गांव के पहले पुल पर वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की. इस संबंध में थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि बरामद शराब में 180 एमएल की 44 पेटी, 2112 बोतल अंग्रेजी शराब व 500 एमएल की चार पेटी, 96 केन बियर बरामद की गयी. इनोवा कार का रजिस्ट्रेशन यूपी 32 बीयू 9699 है, जबकि पकड़ा गया आरोपित अनिल गुप्ता पिता शिवपूजन गुप्ता उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद दोहरी घाट का रहने वाला बताया जाता है. पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब की बड़ी खेप को पहले भी इसी रास्ते से बिहार के कई ठिकाने पर पहुंचा चुका है. मंगलवार को भी शराब से भरी गाड़ी बक्सर के किसी ठिकाने पर जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है