19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

185 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर पुलिस कस्टडी से फरार

85 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार एक तस्कर गुरुवार को चैनपुर पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया. यह घटना पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था.

चैनपुर. 185 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार एक तस्कर गुरुवार को चैनपुर पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया. यह घटना पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था. शौच के लिए गया शराब तस्कर थाने के शौचालय की खिड़की तोड़ कर वहां से फरार हो गया. इस घटना की जानकारी पुलिस को तब हुई, जब हाजत में वह नहीं दिखा. हाजत में शराब तस्कर को नहीं देख पुलिस पदाधिकारी द्वारा जब उसकी खोजबीन शुरू की गयी, तो पता चला कि वह शौच के लिए गया हुआ है. जब पुलिस पदाधिकारी शौचालय में गये, तो पाया गया कि शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद है. लेकिन, दरवाजे के नीचे से देखने पर पता चला कि उसमें कोई नहीं है. जब दरवाजा तोड़कर देखा गया, तो पता चला कि शौचालय की खिड़की टूटी हुई है और शराब तस्कर गायब है. इसके बाद पुलिस फरार शराब तस्कर की खोजबीन में लग गयी. लेकिन, पूरे दिन खोजबीन के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चला. फरार शराब तस्कर रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के अगहनी गांव निवासी देवेंद्र पासवान का पुत्र विवेक कुमार बताया जाता है. # दुबे के सरैयां गांव के पास से हुआ गिरफ्तार स्थानीय पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर दुबे के सरैया गांव के पास स्थित डुमरिया मोड़ के पास से बुधवार की देर रात नाकेबंदी के दौरान विवेक कुमार को उसके एक अन्य साथी रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी रविंद्र पासवान के पुत्र अन्नू कुमार पासवान के साथ गिरफ्तार किया गया था. तलाशी के दौरान बाइक पर रखे बोरे से 185 बोतल टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद हुई. शराब बरामद होते ही शराब के साथ धंधेबाजी में प्रयुक्त बाइक को पुलिस द्वारा जब्त करते हुए दोनों शराब तस्कर अगहनी गांव निवासी विवेक कुमार व कर्मा गांव निवासी अन्नु कुमार पासवान को गिरफ्तार कर थाना लायी और कड़े पहरे में हाजत में बंद किया गया. # शौचालय की खिड़की से लगायी छलांग बुधवार की रात शराब के साथ पकड़े गये दोनों तस्कर कड़े पहरे में हाजत में बंद थे. गुरुवार की सुबह विवेक शौच के लिए कहा. इसके बाद हाजत से बाहर निकाल कर चौकीदार की निगरानी में शौचालय भेजा गया. शौचालय में घुसने के बाद दरवाजे की सिटकनी लगाकर शौचालय की खिड़की तोड़ उसमें से छलांग लगाकर थाने से भाग निकला. शौचालय की खिड़की अंदर से करीब 8 से 10 फुट की ऊंचाई पर है, वहीं बाहर की तरफ से वह लगभग 15 फुट की ऊंचाई पर है. लेकिन शराब तस्कर विवेक ने अपनी जान की परवाह किये बिना उतनी ऊंचाई से खिड़की तोड़कर छलांग लगाकर थाने से भाग निकला. थाने से शराब तस्कर के भागने की खबर जैसे ही लोगों को मिली क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना रहा. पूरे दिन लोग इसी बात का चर्चा कर रहे थे कि आखिरकार थाने से शराब तस्कर कैसे भाग निकला. # पूरे दिन तस्कर को ढूंढ़ती रही पुलिस, नहीं लगा हाथ गुरुवार की सुबह थाना के शौचालय से खिड़की तोड़कर फरार हुए शराब तस्कर चेनारी थानाक्षेत्र के उगहनी गांव निवासी विवेक कुमार की तलाश पूरे दिन पुलिस करती रही. शौचालय से भगाने के बाद वह किधर गया. इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं हुई. लेकिन पूरे दिन पुलिस उसके क्षेत्र में हर तरफ उसे ढूंढ़ने का प्रयास करती रही. लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला. पहले तो पुलिस थाना परिसर में ही उसे तलाशती रही. लेकिन जब उसका थाना परिसर में पता नहीं चला, तो पुलिस के जवान उसकी तलाश में बाहर निकले और पूरे दिन उसकी तलाश जारी रही. लेकिन जब उसका कहीं पता नहीं चला, तो पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी. # क्या कहते हैं एसडीपीओ इस संबंध में एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि शराब तस्करी में पकड़े गये चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी गांव निवासी विवेक कुमार पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. गुरुवार की सुबह उसे थाने के एक चौकीदार के साथ शौच के लिए भेजा गया था. लेकिन, चौकीदार की लापरवाही के कारण वह शौचालय की खिड़की से कूद कर भाग निकला. फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और संबंधित चौकीदार के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें