14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदहवा नाका तोड़कर केंदु पत्ता लदा ट्रक ले भागे तस्कर, प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के जगदहवा डैम के समीप स्थित वन विभाग के नाके को केंदु पत्ता तस्करों द्वारा तोड़कर केंदु पत्ता लदे डीसीएम ट्रक को ले भागे.

चैनपुर. थाना क्षेत्र के जगदहवा डैम के समीप स्थित वन विभाग के नाके को केंदु पत्ता तस्करों द्वारा तोड़कर केंदु पत्ता लदे डीसीएम ट्रक को ले भागे. इस घटना से संबंधित आवेदन चैनपुर थाने में वनरक्षी पंकज कुमार द्वारा दिया गया है. आवेदन में वनरक्षी ने बताया कि 3:30 बजे सुबह में नाका के गार्ड द्वारा दूरभाष पर उन्हें बताया गया कि नौघरा गांव निवासी सरफराज खान के पुत्र दीवान एहतेशाम खान व उनके साथ पांच-छह अन्य लोग बैरियर पर पहुंचकर गाली-गलौज कर रहे हैं और केंदु पत्ता से लदे एक डीसीएम ट्रक को नाका खोलकर पार कराना चाहते हैं. दिये गये आवेदन में वनरक्षी ने बताया है कि नाका नहीं खोलने पर वे लोग वहां मौजूद गार्ड के साथ गाली गलौज और मारपीट कर नाका तोड़ते हुए केंदु पत्ता लदे डीसीएम ट्रक को वहां से लेकर फरार हो गये. वनरक्षी ने आवेदन में बताया है इस दौरान उन लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गयी और जबरन नाका तोड़ कर वह सभी ट्रक लेकर वहां से भाग गये. गौरतलब है कि पूर्व में भी उक्त नाके पर जंगल से केंदु पत्ता लाने के क्रम में नाका गार्ड से मारपीट हो चुकी है और सीसीटीवी कैमरे को भी क्षति पहुंचायी जा चुकी है. इस मामले से संबंधित प्राथमिकी पूर्व में चैनपुर थाने में दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लगा था कि इस तरह का कार्य बंद हो जायेगा, लेकिन एक बार फिर केंदु पत्ता के तस्करों द्वारा नाके पर मौजूद गार्ड के साथ मारपीट की गयी और तस्करों द्वारा पत्ता लदे डीसीएम ट्रक को नाका तोड़ते हुए ले जाया गया. इस घटना से स्पष्ट हो रहा है कि केंदु पत्ता तस्करों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और उनमें अब कानून का कोई डर नहीं रह गया है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें