गांवों में लगने साथ दम तोड़ रही सोलर लाइट
कैमूर न्यूज : मुख्यमंत्री ग्रामीण सौर स्ट्रीट लाइट योजना शुरू होने के बाद भी ग्रामीण इलाकों की गलियों में अंधेरा
कैमूर न्यूज : मुख्यमंत्री ग्रामीण सौर स्ट्रीट लाइट योजना शुरू होने के बाद भी ग्रामीण इलाकों की गलियों में अंधेरा
भभुआ शहर.
प्रखंड स्थित पंचायतों में सोलर लाइट योजना का प्रकाश गांव की गलियों में पूरी तरह से नहीं फैल पा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजना की शुरुआत करते हुए कहा था कि अगले दो सालों में ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदल जायेगी. उन्होंने कहा था कि ग्राम पंचायत के हर वार्ड में 10 सोलर लाइट लगाने का फैसला किया गया है, लेकिन वादों के दो साल बीत जाने के बाद भी एजेंसियों की लापरवाही के कारण अभी भी ग्रामीण इलाके की गलियां अंधेरे में हैं. ग्रामीण इलाके के लोग अंधेरे में ही गलियों में चलने के लिए मजबूर हैं. वहीं, योजना शुरू होने के लगभग दो वर्ष बाद भी भभुआ प्रखंड की पंचायतों में अब तक विभागीय आंकड़ों के अनुसार सिर्फ चार पंचायत मीव, महुआरी, डुमरैथ, अखलासपुर, महुअत में ही लाइट लग पायी है.सबसे बड़ी खबर यह है कि पंचायत में सौर लाइट लगते ही खराब होने की शिकायत मिल रही है, जबकि सोलर लाइट लगाने के लिए जिम्मेदार एजेंसियों को एक सप्ताह के अंदर खराब सोलर लाइटों को ठीक करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन, गांव में सौर लाइट लगाने के बाद एजेंसी उससे दूर होने में ही अपनी भलाई समझ रही है. इससे जिस गांव में अभी तक सोलर लाइट खराब हो चुकी है, वहां शिकायत के कई माह बीत जाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है. सभी पंचायत सचिवों को भी निर्देशित किया गया है कि पंचायत में खराब पड़ी सोलर लाइटों से संबंधित सूचना संबंधित एजेंसी को दें. इस संबंध में ग्रामीण जितेंद्र कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, एनाम खान, रघुवंश राम, अंजनी तिवारी आदि ने बताया कि गांव में लगायी जा रही सोलर लाइट कुछ दिनों में ही खराब हो जा रही है. इससे योजना पूर्णत: असफल है. ग्रामीणों ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारियों से भागने के कारण गांव की गलियों को जगमग करने का सपना एक बार फिर से अधूरा रह जायेगा.
ऐसा ही मामला भभुआ प्रखंड की कैथी पंचायत, बहुअन पंचायत, सीवों पंचायत, अखलासपुर पंचायत आदि पंचायतों में देखने को मिला है. इसको लेकर अखलासपुर पंचायत मुखिया किरण बाला ने पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि वार्ड एक से चार तक लगी सोलर स्ट्रीट लाइट में से लगभग दर्जनभर लाइटें शुरू से ही खराब हैं. इसको लेकर कई बार शिकायत की गयी, लेकिन अभी तक एक भी लाइट को नहीं बनायी गयी है. इसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है, जबकि पंचायत में लग रही सोलर स्ट्रीट लाइट का देखभाल ब्रेडा कंपनी की ओर से अगले पांच साल तक किया जाना है.कहती हैं पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने बताया कि भभुआ प्रखंड की पंचायतों में सौर लाइट लगाने का काम ब्रेडा कंपनी की ओर से शुरू कर दिया गया है. पंचायत में जगह चिह्नित कर सोलर लाइट लगाने का काम जारी है. पांच साल तक देख-रेख करने का जिम्मा ब्रेडा कंपनी को रहेगा. जिस पंचायत में लाइट खराब होने की शिकायत आ रही है, उसे जल्द से जल्द ठीक कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है