एफआइआर दर्ज नहीं करने पर सोनहन थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
9 अक्तूबर 2024 को सीएनजी ऑटो के धक्के से घायल और फिर इलाज के दौरान मृत हुए एक युवक के मामले में समय से एफआइआर दर्ज नहीं करना सोनहन थाने के थानाध्यक्ष राहुल कुमार दिनकर को काफी भारी पड़ गया
भभुआ सदर. 19 अक्तूबर 2024 को सीएनजी ऑटो के धक्के से घायल और फिर इलाज के दौरान मृत हुए एक युवक के मामले में समय से एफआइआर दर्ज नहीं करना सोनहन थाने के थानाध्यक्ष राहुल कुमार दिनकर को काफी भारी पड़ गया. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ललित मोहन शर्मा ने वर्तमान थानाध्यक्ष राहुल कुमार दिनकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं, डीआइयू में तैनात रहे एएसआइ टिंकू कुमार को सोनहन थाने के थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी हैं. मामले में पुलिस मुख्यालय से जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 19 अक्तूबर 2024 को सोनहन थानाक्षेत्र में सीएनजी ऑटो चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण चिरैयाटांड़ स्थित महुअत मोड़ के समीप ऑटो के पलट जाने से उसमें सवार एकौनी गांव निवासी अब्दुल मजीद को काफी गंभीर चोट आयी और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. लेकिन, इस मामले में सोनहन थानाध्यक्ष ने केस दर्ज नहीं किया. थानाध्यक्ष के अनुसार उन्हें इस घटना की जानकारी थी, लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया था. कहने के बाद तीन दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन ट्रैफिक थाने को भेजा गया. उक्त लापरवाही के लिए एसपी ने सोनहन थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की थी. थानाध्यक्ष द्वारा मामले में अपना स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि जख्मी अब्दुल मजीद के परिजनों द्वारा आवेदन देने की जगह बार-बार ऑटो चालक से पैसा दिलाने हेतु कहा जा रहा था. अधोहस्ताक्षरी के आदेश पर थाने के चौकीदार अमित कुमार के बयान पर सीएनजी ऑटो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन ट्रैफिक थाना को अग्रसारित किया गया. सोनहन थानाध्यक्ष के स्पष्टीकरण को असंतोषप्रद पाया गया, क्योंकि उनके द्वारा आवेदन पर तत्काल प्राथमिकी न दर्ज करते हुए घटना के लगभग डेढ़ माह बीतने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले में सोनहन थानाध्यक्ष पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता और मनमानी किये जाने पर तत्काल प्रभाव से एसपी ने निलंबित कर दिया है और उनकी जगह पर डीआइयू के एएसआइ टिंकू कुमार को सोनहन थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है