19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 32 पुलिस अवर निरीक्षकों का एसपी ने किया तबादला

जिले में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर व प्रशासनिक दृष्टिकोण से एसपी ललित मोहन शर्मा ने जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित 32 पुलिस अवर निरीक्षकों का तबादला कर दिया है

भभुआ सदर. जिले में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर व प्रशासनिक दृष्टिकोण से एसपी ललित मोहन शर्मा ने जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित 32 पुलिस अवर निरीक्षकों का तबादला कर दिया है. भभुआ नगर थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार 2 का तबादला मोहनिया थाना में किया गया है. जबकि, एएसआइ कुमार लकी आनंद को मोहनिया, एएसआइ शांतनु कुमार का तबादला दुर्गावती थाना में किया गया है. वहीं, दुर्गावती थाने में पदस्थापित एएसआइ रामजीवन, गोपनीय शाखा में तैनात एएसआइ खुशबू कुमारी, कुदरा थाने में तैनात एएसआइ अक्षय कुमार और एएसआइ प्रियंका कुमारी, मोहनिया थाने में तैनात एएसआइ रवि कुमार का तबादला एसपी ने भभुआ थाने में कर दिया है. एसपी ने उपरोक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब ही अपने-अपने नव-पदस्थापन थानों में योगदान करने और योगदान प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि इसके पूर्व लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व जिले के सभी थानों से तीन वर्ष की कार्यविधि पूर्ण करने वाले पुलिस पदाधिकारियों का तबादला अन्य जिलों में किया गया था. पुलिस अवर निरीक्षकों के तबादले की सूची पद, नाम वर्तमान प्रतिनियुक्ति नव पदस्थापन 1 पुअनि सरोज कुमारी बेलांव ओपी सोनहन 2 पुअनि अमितेज कुमार बेलांव ओपी मोहनिया 3 पुअनि पूजा कुमारी करमचट थाना भभुआ 4 पुअनि दीपक कुमार पंडित पुलिस केंद्र भभुआ सोनहन 5 पुअनि दिवाकर कुमार पुलिस केंद्र भभुआ मोहनिया 6 पुअनि अमन कुमार कुढ़नी थाना मोहनिया 7 पुअनि मधु कुमारी कुछिला थाना रामगढ़ 8 पुअनि मो रेयाज कुदरा थाना रामगढ़ 9 पुअनि प्रिंस राज मोहनिया कुढ़नी 10 पुअनि श्वेता कुमारी मोहनिया नुआंव 11 पुअनि नवीन कुमार मोहनिया थाना भभुआ 12 पुअनि आलोक कुमार वर्नवाल मोहनिया थाना भभुआ 13 पुअनि गौरव कुमार अभियोजन शाखा पु कार्या भगवानपुर 14 पुअनि कुमार लक्की आनंद भभुआ थाना मोहनिया 15 पुअनि आनंद कुमार भगवानपुर थाना मोहनिया 16 पुअनि आरती कुमारी रामगढ़ महिला 17 पुअनि पप्पू कुमार यादव रामगढ़ थाना कुढ़नी 18 पुअनि रजनीकांत चौधरी अभियोजन शाखा पु कार्या कुदरा 19 पुअनि परमहंश कुमार पुलिस केंद्र भभुआ बेलांव 20 पुअनि रोमा कुमारी चांद थाना महिला हेल्प डेस्क बेलांव 21 पुअनि कुमारी आकांक्षा चैनपुर थाना महिला हेल्प डेस्क बेलांव 22 पुअनि रिमझिम कुमारी नुआंव ओपी महिला हेल्प डेस्क चैनपुर 23 पुअनि रवि कुमार मोहनिया थाना भभुआ थाना 24 पुअनि शांतनु कुमार भभुआ थाना दुर्गावती थाना 25 पुअनि अक्षय कुमार कुदरा थाना भभुआ थाना 26 पुअनि प्रियंका कुमारी कुदरा थाना भभुआ थाना 27 पुअनि प्रभात कुमार मोहनिया थाना चैनपुर थाना 28 पुअनि चंदन कुमार मोहनिया थाना कुदरा थाना 29 पुअनि विकास कुमार 2 भभुआ थाना मोहनिया थाना 30 पुअनि रामजीवन दुर्गावती थाना भभुआ थाना 31 पुअनि खुशबू कुमारी गोपनीय शाखा भभुआ थाना 32 पुअनि जितेंद्र कुमार दास चांद थाना मोहनिया थाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें