आज से 107 गांवों में लगेगा आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष कैंप

आज यानी सोमवार से बुधवार तक प्रखंड के 107 गांवों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगेगा. इन कैंपों पर सीएसपी सेंटर के संचालकों द्वारा वैसे सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 8:50 PM

मोहनिया सदर. आज यानी सोमवार से बुधवार तक प्रखंड के 107 गांवों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगेगा. इन कैंपों पर सीएसपी सेंटर के संचालकों द्वारा वैसे सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं. इस योजना का लाभ उन राशन कार्डधारियों के साथ उनके परिवारों को भी मिलेगा, जिनका नाम राशन कार्ड में सम्मिलित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सतवीर सिंह ने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य उन सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना है, जो अभी तक सरकार की इस जीवनदायिनी योजना से वंचित रह गये हैं. सरकार का लक्ष्य है कि उन सभी गरीब परिवार जिनका नाम राशन कार्ड में सम्मिलित है, उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाये, ताकि किसी गंभीर बीमारी का शिकार होने पर उस गरीब व्यक्ति का पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज हो सके. इसके लिए पूर्व में भी सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर कैंप आयोजित कर लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया था, लेकिन अभी भी किसी कारण वश जो व्यक्ति सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित रह गयेे हैं ऐसे लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगाया जा रहा है. इसके लिए कई विभागों के कर्मियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि वे आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले फायदे के प्रति लोगों को जागरूक करे, ताकि ऐसे लोग सीएसपी सेंटर पर पहुंच कर अपना नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकें. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों का भी पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान किया गया है. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी गरीब व्यक्ति जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा है, वह भी आर्थिक तंगी के कारण इलाज के अभाव में अपनी जिंदगी को नहीं खोने पाये. # आयुष्मान कार्ड के प्रति नहीं रखें किसी प्रकार का भ्रम प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सतबीर सिंह ने कहा कि आज भी कुछ वैसे लोग हैं जो सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के प्रति दिग्भ्रमित हैं, ऐसे लोगों का मानना हैं कि आयुष्मान कार्ड पर पांच लाख रुपये तक का इलाज असंभव है. जबकि, बड़े ऑपरेशन से लेकर गंभीर बीमारियों तक के इलाज में लगने वाले पांच लाख रुपये तक का खर्च सरकार आयुष्मान कार्ड के माध्यम से खुद वहन कर रही है. अब तक बड़ी संख्या में लोग इस आयुष्मान कार्ड के आधार पर इसके लिए अधिकृत अस्पतालों में बिना किसी तरह का शुल्क दिये उपचार की सेवा प्राप्त कर चुके हैं. इसलिए ऐसे लोगों से मेरा आग्रह है कि वह अपने अंदर से आयुष्मान कार्ड के प्रति आ रहे किसी भी भ्रम को बाहर निकाल दें और सरकार की इस योजना का लाभ अवश्य प्राप्त करें. कोई भी ऐसा गरीब या मध्यमवर्गीय व्यक्ति जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा है और जिसके पास तत्काल पांच लाख रुपये की जरूरत पड़ने पर उपलब्ध न हो, ऐसी स्थिति में यदि किसी गंभीर बीमारी या दुर्घटना का शिकार हो गया तो वह व्यक्ति अपना इलाज कैसे करा पायेगा? इसी समस्या के समाधान के लिए सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना लागू किया है, जिससे गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर बसर करने वाले लोग भी अपनी गंभीर बीमारियों का आसानी से पांच लाख रुपये तक आने वाले खर्च का मुफ्त में उपचार करा सकें और स्वस्थ रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version