दो से नौ जनवरी तक विद्यालयों में मनाया जायेगा खेल सप्ताह, पठन-पाठन रहेगा बंद

दो से नौ जनवरी तक जिले के प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में खेल सप्ताह मनाया जायेगा. इधर, विद्यालयों में खेल सप्ताह मनाने के लिए महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण रवींद्रन शंकरन ने अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग डॉ एस श्रीवास्तव व जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:00 PM

भभुआ नगर. विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए सरकार स्तर से लगातार पहल की जा रही है, ताकि बिहार के खिलाड़ी भी खेल प्रतिभा में नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाएं व गोल्ड मेडल भी प्राप्त करें. इसी कड़ी के तहत दो से नौ जनवरी तक जिले के प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में खेल सप्ताह मनाया जायेगा. इधर, विद्यालयों में खेल सप्ताह मनाने के लिए महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण रवींद्रन शंकरन ने अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग डॉ एस श्रीवास्तव व जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है. लिखे गये पत्र में कहा है कि शिक्षा विभाग, खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में बिहार प्रतिभा खेल पहचान मशाल 2024 खेल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मशाल खेल कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी विद्यालयों में दो से नौ जनवरी तक खेल सप्ताह मनाया जायेगा. साथ ही कहा है कि खेल सप्ताह के दौरान विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य स्थगित रखते हुए खेल का कार्यक्रम कराया जाये, जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक से लेकर सभी शिक्षक अपनी सक्रिय सहभागिता देना सुनिश्चित करें. साथ ही कहा है कि अपर मुख्य सचिव अपने स्तर से जिला पदाधिकारी व सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दो से नौ जनवरी तक विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य बंद रखते हुए खेल सप्ताह मनाने के लिए निर्देशित करें, ताकि विद्यालयों में सफलता पूर्वक खेल कार्यक्रम का आयोजन किया जा सके. बच्चों में खोजी जायेगी खेल प्रतिभा गौरतलब है कि जिले के विद्यालयों में आयोजित होने वाले मशाल कार्यक्रम यानी खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है, जिसे लेकर जिले के 12 शिक्षकों को पटना में प्रशिक्षण दिया गया है. विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों में खेल प्रतिभा की पहचान को लेकर मशाल कार्यक्रम 2024 आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों में खेल प्रतिभा खोजी जायेगी यानी बच्चों को मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतिभा में आगे जाने के लिए एक अवसर प्राप्त होगा. बोले अधिकारी इस संबंध में समग्र शिक्षा अभियान डीपीओ विकास कुमार डीएन ने बताया दो से नौ जनवरी तक विद्यालयों में खेल सप्ताह के तहत मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version