पूरब पोखरा बस स्टैंड में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में पथराव, नहीं चलीं बसें
शहर के पूरब पोखरा बस स्टैंड में जहां से कुदरा, बेलांव के लिए बस जाती हैं, वहां पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर सोमवार की शाम दो पक्षों में पथराव हुआ
भभुआ कार्यालय. शहर के पूरब पोखरा बस स्टैंड में जहां से कुदरा, बेलांव के लिए बस जाती हैं, वहां पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर सोमवार की शाम दो पक्षों में पथराव हुआ. इसका नतीजा रहा कि दो पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई को देखते हुए अधिकतर बसें मंगलवार को कुदरा या बेलांव नहीं गयी. इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, पूरब पोखरा बस स्टैंड में दो पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. इसका नतीजा रहा कि मंगलवार को उक्त बस स्टैंड से होनेवाले बसों का परिचालन ठप रहा. जानकारी के अनुसार, पूरब पोखरा बस स्टैंड में बस स्टैंड से चलने वाले बसों से वर्चस्व के लिए दो पक्ष सोमवार की शाम वार्ड नंबर 25 में भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच पथराव की सूचना मिलने पर भभुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्ष शाम को भाग गये. लेकिन मंगलवार की सुबह भी बस स्टैंड में दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति बनी रही. इसका नतीजा रहा कि बस वाले बसों का परिचालन रोक दिये. वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बसों का परिचालन रुका है. स्थानीय लोग नाम न छापने के शर्त पर बताते हैं कि उक्त टकराव बस स्टैंड में होनेवाली अवैध वसूली को लेकर है. उक्त मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम दो पक्षों में पथराव की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस को भेजा गया. इस दौरान सभी लोग भाग गये. बसों का परिचालन बंद है. किस कारण से बंद है. लड़ाई का क्या कारण है. इसे लेकर किसी की तरफ से कोई भी शिकायत लिखित रूप से थाने को नहीं दी गयी है. हालांकि उक्त मामले में पुलिस अपने स्तर से जानकारी इकट्ठा कर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है