चेतना सत्र के दौरान छात्र दो बार बेहोश

सोनांव उत्क्रमित मध्य विद्यालय की घटना

By Prabhat Khabar Print | May 29, 2024 9:35 PM

सोनांव उत्क्रमित मध्य विद्यालय की घटना रामपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनांव उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को चेतना सत्र के दौरान कक्षा दो का एक छात्र लगातार दो बार बेहोश होकर गिर गया. शिक्षकों के द्वारा पानी के छींटे मारकर दोनों बार होश में लाया गया. इसकी जानकारी देते हुए एचएम रमेंद्र तिवारी ने बताया कि कक्षा दो का छात्र अनूप कुमार पिता दया सिंह ग्राम हरदीपुर का बताया गया है, जो चेतना सत्र के दौरान लगभग 6:45 बजे एक बार नहीं, बल्कि दो बार लगातार बेहोश हो गया. उसे पानी का छींटा मारकर होश में लाया गया. वहीं हम लोग छात्र को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि छात्र की माता संतोषी देवी किसी तरह सूचना पाकर विद्यालय पहुंची और अपने पुत्र को अपने साथ अपने घर लेकर चली गयी. बता दें कि लगातार दो दिन से जिलेभर में तापमान 46 डिग्री से ऊपर होने के कारण गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गयी है. इसको लेकर बच्चों की जान पर बन आयी है. वहीं बड़े बुजुर्ग तक परेशान हैं. ऐसे में कुछ अभिभावकों ने बच्चों को विद्यालय भेजना बंद कर दिया है. वहीं अधिकतर अभिभावकों में इसे लेकर भरी नाराजगी भी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version