थप्पड़ मारने वाले शिक्षक की छात्रों ने जमकर कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

दरा प्रखंड के जहानाबाद हाइस्कूल में कार्यरत शिक्षक पवन सिंह को अभिभावक पर थप्पड़ मारना भारी पड़ गया, जहां मौके पर ही थप्पड़ मारने वाले शिक्षक की छात्रों ने विद्यालय परिसर में ही जमकर धुलाई करते हुए वीडियो बना वायरल कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 7:33 PM

भभुआ नगर. कुदरा प्रखंड के जहानाबाद हाइस्कूल में कार्यरत शिक्षक पवन सिंह को अभिभावक पर थप्पड़ मारना भारी पड़ गया, जहां मौके पर ही थप्पड़ मारने वाले शिक्षक की छात्रों ने विद्यालय परिसर में ही जमकर धुलाई करते हुए वीडियो बना वायरल कर दिया है. हालांकि, ऐसे किसी वायरल वीडियो की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. जानकारी के अनुसार, कुदरा स्थित जहानाबाद हाइस्कूल में 75 प्रतिशत उपस्थित को लेकर शिक्षक द्वारा छात्रों को चेतावनी देते हुए डांट फटकार लगायी गयी थी. डांट फटकार लगाते हुए शिक्षक ने छात्र-छात्राओं से कहा कि 75 प्रतिशत से कम जिन छात्रों की उपस्थित रही, तो ऐसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जायेगा. 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं का विद्यालय से नाम भी काट दिया जायेगा. इधर, शिक्षक द्वारा 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्रों को डांट फटकार लगाने के बाद छात्रों द्वारा अपने अभिभावक को विद्यालय में बुलाया गया. इधर, छात्रों के बुलाने पर पहुंचे अभिभावक पहुंचते ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए शिक्षक के साथ गाली गलौज करने लगे. इस पर विद्यालय में उपस्थित शिक्षक पवन कुमार भड़क उठे और गाली गलौज कर रहे अभिभावक के गाल पर एक थप्पड़ जमा दिया. इधर, अभिभावक पर थप्पड़ मारने के बाद छात्र आक्रोशित हो गये और अभिभावक के साथ मारपीट करने वाले शिक्षक को विद्यालय भवन से खींचकर खेल मैदान में लाकर लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. इधर, विद्यालय परिसर में घटित सभी घटनाओं का किसी ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शिक्षक द्वारा एक थप्पड़ किसी व्यक्ति को मारा गया, वहीं थप्पड़ मारने के बाद छात्र आक्रोशित हो उठे और संबंधित शिक्षक की जमकर धुलाई कर डाली. गौरतलब है कि विगत दिनों छात्र को डांट फटकार लगाने मामले में भगवानपुर प्रखंड के सरैया विद्यालय में बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों की भी छात्रों द्वारा जमकर धुलाई कर दी थी. इस तरह की घटना से विद्यालय में पठन पाठन के माहौल पर काफी असर पड़ता है. = थाने की दी गयी सूचना, फिर भी नहीं पहुंचे थानेदार विद्यालय परिसर में छात्र व शिक्षकों के बीच मारपीट मामले को लेकर प्रधानाध्यापक द्वारा थानेदार को फोन किया गया था, लेकिन थानेदार द्वारा डीएसपी साहब आये हुए हैं कहते हुए 15 मिनट बाद विद्यालय पहुंचेंगे का आश्वासन देकर फोन काट दिया गया. लेकिन, 15 मिनट बीत जाने के बाद भी थानेदार विद्यालय में नहीं पहुंचे, न ही कोई पुलिस बल को ही भेजा गया. = प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के बीच बचाव से मामला हुआ शांत छात्रों द्वारा शिक्षक की पिटाई करते देख सभी शिक्षक व प्रधानाध्यापक विद्यालय वर्ग कक्ष से बाहर आ गये तथा शिक्षक व छात्रों के बीच हो रही मारपीट के मामले में बाकी शिक्षक भी बीच बचाव करने पहुंच गये. यहां प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों के काफी मशक्कत व बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ. हालांकि, छात्रों व मारपीट में शामिल अभिभावकों द्वारा उक्त शिक्षक से माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने के कबूलनामे के बाद मामला शांत हो गया. बोले प्रधानाध्यापक — इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक नंद किशोर प्रसाद ने कहा कि शिक्षक द्वारा 75 प्रतिशत उपस्थिति को लेकर कुछ छात्रों के साथ डांट फटकार की गयी थी. इस पर छात्रों के एक गुट ने असामाजिक तत्व के कुछ लोगों को बुलाकर एक शिक्षक के साथ मारपीट की है. लेकिन मारपीट करने वाले छात्रों व तथाकथित अभिभावकों द्वारा माफीनामा देने के बाद व छात्रों को भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी देते हुए मामले को शांत करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version