12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किन्नरों के आतंक से आंबेडकर छात्रावास के छात्र परेशान, बिजली भी नहीं

शहर के मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप निजी मकान में संचालित डॉ भीम राव आंबेडकर छात्रावास के छात्र किन्नर के आतंक से व छात्रावास में विद्युत सप्लाइ ठप रहने व छात्रावास में पंखा नहीं चलने के कारण परेशान हैं

भभुआ नगर. शहर के मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप निजी मकान में संचालित डॉ भीम राव आंबेडकर छात्रावास के छात्र किन्नर के आतंक से व छात्रावास में विद्युत सप्लाइ ठप रहने व छात्रावास में पंखा नहीं चलने के कारण परेशान हैं, लेकिन छात्रों की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. छात्रों का कहना है कि उक्त समस्या से परेशान हम सभी छात्रों द्वारा 10 से अधिक बार जिला कल्याण पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी है. इधर, किन्नर के आतंक व छात्रावास में विद्युत सप्लाई बाधित रहने को लेकर शुक्रवार को छात्र नेता कारण पासवान के नेतृत्व में छात्रावास में रहने वाले एक दर्जन से अधिक छात्र शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचे व जिला कल्याण पदाधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगायी है. जिला कल्याण पदाधिकारी को आवेदन देने समाहरणालय पहुंचे छात्रों का कहना था कि छात्रावास के ग्राउंड फ्लोर पर किन्नर रहते हैं, जहां किन्नर छात्रावास में रहने वाले छात्रों को परेशान करते हैं. इतना ही नहीं छात्रों का कहना था कि छात्रावास में विद्युत आपूर्ति भी सही से नहीं मिलती है, जबकि छात्रावास का पंखा भी खराब है. वहीं, छात्रों ने कहा कि किताब का भी वितरण छात्रावास में अभी तक नहीं किया गया है. इसके साथ ही छात्रों का कहना था कि छात्रावास में अब पढ़ने का माहौल नहीं रह गया है, अगर छात्रावास को चेंज नहीं किया गया, तो छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जायेगा. दरअसल, शहर के मुंडेश्वरी सिनेमा हाल के समीप एक निजी मकान में कल्याण विभाग द्वारा छात्रावास संचालित किया जाता है. छात्रावास में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं, लेकिन छात्रावास के ग्राउंड फ्लोर को मकान मालिक द्वार किन्नरों को दे दिया गया है. किन्नर प्रतिदिन बात-बात में आकर छात्रों से उलझ जाते हैं, जिसके कारण छात्रावास में रहने वाले अधिकतर छात्र परेशान हैं. दर्जनों की संख्या में समाहरणालय पहुंचे छात्रों ने एक स्वर में कहा कि छात्रों को अगर दूसरे जगह स्थित किसी छात्रावास में शिफ्ट नहीं किया गया, तो छात्रों की पढ़ाई बाधित हो जायेगी. = छात्रावास के लिए बबूरा में मकान चिह्नित मुंडेश्वरी सिनेमा हाल के समीप निजी मकान में संचालित डॉ आंबेडकर छात्रावास जल्द ही दूसरे जगह छात्रों की परेशानी को देखते हुए शिफ्ट किया जायेगा. छात्रावास को दूसरे जगह शिफ्ट करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कवायद प्रारंभ कर दी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा बबूरा में एक मकान को चिह्नित किया गया है, जहां छात्रों को शिफ्ट किया जायेगा. बोले अधिकारी इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि छात्रों द्वारा जो मांग की जा रही है, वह जायज है. छात्रों को छात्रावास में काफी परेशानी हो रही है. बबूरा में एक मकान चिह्नित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मकान का वैल्यूएशन लगाते हुए पत्र मिलेगा, जिसे विभाग को भेज दिया जायेगा व विभाग से हरी झंडी मिलते ही छात्रावास को बबूरा में शिफ्ट कर दिया जायेगा, ताकि छात्रों को पठन पाठन करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel