प्रोत्साहन राशि के लिए एक साल भटक रहीं छात्राएं, नहीं सुन रहा कोई फरियाद
एक वर्ष से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण परेशान सदर प्रखंड क्षेत्र के अखलासपुर स्थित मणिबेन उच्च विद्यालय अखलासपुर की आधा दर्जन से अधिक छात्राएं जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में डीइओ से फरियाद लगाने पहुंची थी
भभुआ नगर. छात्र-छात्राओं को समय से किताब, प्रोत्साहन राशि व सरकार द्वारा संचालित सभी सुविधाएं समय से मिले, इसके लिए सरकार द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके बावजूद विभागीय आदेश को ठेंगा दिखाने में अधिकारी व विद्यालय प्रबंधन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला सोमवार को जिला शिक्षा विभाग कार्यालय परिसर में देखने को मिला. यहां एक वर्ष से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण परेशान सदर प्रखंड क्षेत्र के अखलासपुर स्थित मणिबेन उच्च विद्यालय अखलासपुर की आधा दर्जन से अधिक छात्राएं जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में डीइओ से फरियाद लगाने पहुंची थी. हालांकि, फरियाद लगाने शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंची छात्राओं को पदाधिकारी से मिलने के लिए घंटों बैठकर इंतजार करना पड़ा. इसके बाद भी छात्राओं की मुलाकात जिला शिक्षा पदाधिकारी से नहीं हुई. इधर, जिला शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंची छात्राओं से पूछे जाने पर छात्रा रानी कुमारी, सानिया खातून, रेखा कुमारी सहित अन्य छात्राओं ने कहा कि हम लोग अखलासपुर स्थित सरकार द्वारा सहायता प्राप्त मणिबेन सिंह उच्च विद्यालय की वर्ग नौ व दसवीं की अध्ययनरत छात्राएं हैं. छात्राओं ने कहा कि सरकार द्वारा दिये जाने वाली प्रोत्साहन राशि जैसे पोशाक की राशि, साइकिल की राशि, किशोरी स्वास्थ्य की राशि व मिलने वाली छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. छात्राओं ने कहा कि सरकार द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है. लेकिन मणिबेन सिंह उच्च विद्यालय की छात्राओं को कोई योजनाएं नहीं मिल रही है. विद्यालय प्रबंधन से पूछे जाने पर कहा जाता है कि विभाग से मिलेगा. विभाग में हम लोग घंटों से बैठकर इंतजार कर रहे हैं. लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में नहीं रहने के कारण आवेदन नहीं दे सके हैं और हम लोग 10-20 मिनट इंतजार करेंगे, नहीं तो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पास आवेदन देकर अपने घर चले जायेंगे. छात्राओं ने कहा कि चल रही लू के बीच हम लोग अपनी समस्या से निजात पाने के लिए शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंचे हुए हैं. ताकि हम लोगों को उक्त समस्या से निजात मिल सके. लेकिन अधिकारी के नहीं रहने के कारण हम लोग अभी तक आवेदन अपना नहीं दे सके है और ना ही कोई हम लोगों को अभी तक संतोषजनक जवाब ही मिल पाया है. हम लोगों को इस योजना का लाभ कब मिलेगा. – क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में पूछे जाने पर लेखा योजना के डीपीओ अमरेंद्र पांडे ने कहा कि मेधा सॉफ्ट के माध्यम से छात्रों के खाते में प्रोत्साहन राशि की भुगतान की जाती है. किस कारण से अभी तक छात्राओं को प्रोत्साहन योजना का लाभ नहीं मिला है, इसकी जांच की जायेगी. साथ ही प्रधानाध्यापक को भी जवाब तलब किया जायेगा कि अभी तक छात्राएं किस कारण से सरकार की महत्वपूर्ण योजना से वंचित रह गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है