14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

त्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय टोड़ी, भगवानपुर के प्रांगण में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन मीट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया.

भगवानपुर. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय टोड़ी, भगवानपुर के प्रांगण में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन मीट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया. ज्ञातव्य हो कि दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स एसोसिएशन मीट जगजीवन स्टेडियम मोहनिया में आयोजित किया गया था. इसमें अंडर-14 में प्रीति कुमारी बॉल थ्रो में प्रथम और 60 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, अंडर 16 के रिया कुमारी डिस्कस थ्रो में प्रथम, जेवलिन थ्रो में ममता कुमारी प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान शिवानी कुमारी, पुरुष वर्ग में बसारत अंसारी 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान, अंडर-18 के मनीष कुमार पांडेय त्रिकूट में तृतीय स्थान, प्रेमलाल कुमार जेवलिन थ्रो में तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक दरोगा साह और शारीरिक शिक्षक व स्वास्थ्य अनुदेशक द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. ममता, रिया, प्रीति, मनीष, रौशन और कृष्ण कुमार ने बताया कि जब से हमारे विद्यालय में शारीरिक शिक्षक व स्वास्थ्य अनुदेशक आये हैं, तब से हमलोगों का खेलकूद में काफी रुझान बढ़ा है. खेलकूद में हमलोग का भविष्य उज्ज्वल दिखायी देने लगा है. विद्यालय के शारीरिक शिक्षक व स्वास्थ्य अनुदेशक उमेश प्रसाद ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को खेल-कूद में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके और नेतृत्व करने की भावना भी उत्पन्न हो सके. आजकल खेल-कूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा नौकरी भी मिलने लगी है. इसलिए सभी छात्राओं को खेल-कूद के साथ-साथ पढ़ाई भी जरूरी है. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दरोगा साह, दिनेश सिंह, राम नगीना पाल, दिलीप कुमार राम, प्रीतम कुमार, उमेश प्रसाद, मो हामिद राईन, मो इरशाद अंसारी, संदीप कुमार, अजीत कुमार, कृष्ण कुमार जायसवाल, ज्वाला प्रसाद, श्रवन कुमार सिंह, ओमप्रकाश, पूनम कुमारी, आरती कुमारी, श्वेता कुमारी, अंकिता कुमारी, दीपिका पांडेय, विभा पाल, अनुपमा पटेल के साथ समस्त शिक्षक भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें