राजस्व कर्मचारियों से जवाब-तलब

डीएम ने दुर्गावती अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 9:19 PM

डीएम ने दुर्गावती अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण भभुआ नगर. जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बुधवार को अंचल कार्यालय दुर्गावती का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के क्रम में पाया कि अंचल दुर्गावती अंतर्गत सावठ, खमीदौरा, खड़सरा, खजुरा, मसौढ़ा एवं अवर्हियां हलका में आधार सीडिंग का कार्य काफी कम किया गया है और आधार सीडिंग का कार्य करने में राजस्व कर्मचारियों की ओर से रुचि नहीं ली गयी. इस पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण की मांग करें. तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब सही नहीं देने वाले दोषी राजस्व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करें. डीएम ने इस दौरान अभियान रैन बसेरा की भी समीक्षा की, जहां समीक्षा के क्रम में पाया गया कि चेहरियां, सावठ, कर्णपूरा, खजुरा, मसौढ़ा, डुमरी, अवहिर्या, कल्याणपुर, जेवरी एवं छांव पंचायत में भूमि आवंटन की प्रगति शून्य है. इस पर जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सीओ को निर्देश दिया कि संबंधित राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की भी प्रगति की जांच की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version