11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकल गीत में कृष्ण व पारंपरिक कहानी वाचन में सुनिधि को प्रथम स्थान

जिले के विद्यालयों में नौवीं से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत मंगलवार को जिलास्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया.

भभुआ नगर. जिले के विद्यालयों में नौवीं से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत मंगलवार को जिलास्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचान कर उसे पोषित करना और शिक्षा में कला को बढ़ावा देना है. कला उत्सव के इस आयोजन में जिले के 75 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पार्टिसिपेट कर संगीत, नृत्य, समूह गायन वाचन सहित छह विधाओं में अपने कला का प्रदर्शन किया. इसमें शास्त्रीय पारंपरिक स्वर इत्यादि विधाओं में स्कूली छात्राओं की प्रतिभा देखते ही बन रही थी. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान केपी गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया. कला उत्सव प्रतियोगिता एकल नृत्य में उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदासपुर की संतोषी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में प्लस टू हाइस्कूल धनेछा रितु कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. लोक नृत्य में प्लस टू हाइस्कूल भगवानपुर के प्रज्ञा कृति प्रियदर्शनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. शास्त्रीय नृत्य में आदर्श बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ की छात्रा पायल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सामूहिक नृत्य में उच्च विद्यालय भगवानपुर की छात्रा को प्रथम स्थान मिला, द्वितीय स्थान जवाहरलाल नेहरू प्लस टू उच्च विद्यालय सेवा पूरी फकराबाद को मिला व तीसरा स्थान उच्च विद्यालय धनेक्षा को मिला. थिएटर समूह में प्रथम स्थान उच्च विद्यालय भभुआ, दूसरा स्थान उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जहानाबाद व तीसरा स्थान राम जानकी बालिका विद्यालय सकरी को मिला. थिएटर एकल में उच्च विद्यालय भभुआ के छात्र हरिओम कुमार को प्रथम स्थान, आदर्श बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़ के जमा कुमारी को दूसरा स्थान मिला. दृश्य कला प्रतियोगिता में आदर्श बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़ की छात्रा स्नेहा कुमारी को प्रथम स्थान, सेवा निकेतन की छात्रा लक्ष्मी कुमारी को दूसरा स्थान, प्रोजेक्ट शांति बालिका उच्च विद्यालय मोहनिया की छात्रा ज्योति कुमारी को तृतीय स्थान मिला. मूर्ति कला में उच्च विद्यालय भभुआ के छात्र अजीत कुमार को प्रथम, उच्च विद्यालय भगवानपुर के चंदन कुमार को द्वितीय स्थान व ब्रजराज उच्च विद्यालय मोहनिया के छात्र गोविंद सिंह को तृतीय स्थान मिला. संगीत वादन में गांधी स्मारक चैनपुर के छात्र मनोज कुमार को प्रथम स्थान, रौनक को दूसरा स्थान व दिलीप कुमार को तीसरा स्थान मिला. पारंपरिक कहानी वाचन में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बैजनाथ रामगढ़ की छात्र सुनिधि कुमारी को प्रथम, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केंवा के छात्र अरविंद यादव को द्वितीय स्थान व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुर की छात्रा नेहा प्रवीण को तीसरा स्थान मिला. एकल गीत में उच्च विद्यालय भभुआ के छात्र कृष्ण कुमार को प्रथम, उच्च विद्यालय रामगढ़ की छात्रा रितु कुमारी को दूसरा व शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय मोहनिया के छात्र आदित्य कुमार को तीसरा स्थान मिला. समूह गायन में उच्च विद्यालय पसाई को प्रथम स्थान, उच्च विद्यालय भभुआ को दूसरा स्थान व बालिका उच्च विद्यालय भभुआ को तीसरा स्थान मिला. गौरतलब है कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया. साथ ही त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राएं राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस दौरान सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा, मृत्युंजय शर्मा, शिक्षक शिवकुमार शुक्ला, प्रमोद पांडे, बृजेश सिंह, मंटू पाठक सहित कई मौजूद थे. = मूर्ति कला में छात्रों का अद्भुत रहा प्रदर्शन जिलास्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के दौरान मूर्ति कला प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों द्वारा मिट्टी से भगवान शिव, गणेश सहित कई प्रतिमाओं का निर्माण किया गया था, जो अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. जिला स्तरीय कल युवा उत्सव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतिभागियों के चयन के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें