पुलिस लाइन में तैनात जमादार की संदिग्ध अवस्था में मौत

भभुआ पुलिस केंद्र में तैनात एक जमादार की शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. जमादार की अचानक हुई मौत के मामले में हृदयगति रुकने की आशंका जतायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 8:53 PM
an image

भभुआ सदर. भभुआ पुलिस केंद्र में तैनात एक जमादार की शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. जमादार की अचानक हुई मौत के मामले में हृदयगति रुकने की आशंका जतायी जा रही है. जमादार की मौत की सूचना पर देर शाम डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों अधिकारियों ने जमादार की हुई मौत के बारे में जानकारी ली. मृत जमादार पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज प्रखंड अंतर्गत गोविंदगंज थानाक्षेत्र के झखरा गांव निवासी स्व सुकेश्वर राय के 55 वर्षीय बेटे हरिनारायण सिंह बताये जाते हैं. मृत जमादार 2020 से कैमूर जिले में तैनात थे. घटना के संबंध में साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को वह बाजार से दूध लेकर पुलिस लाइन स्थित कमरे पर आये थे. दूध गैस पर चढ़ाने के बाद वह बिस्तर पर आराम करने चले गये. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हुई, तो उन्हें पुलिस वाहन से तत्काल ही इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन, अस्पताल आने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात रहे डॉ विनय कुमार तिवारी ने भी जमादार का चेकअप कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर जमादार के पुलिस लाइन में हुई मौत की सूचना पर डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मृत जमादार के संबंध में पुलिस लाइन मेजर मृदुभाषिणी कुमारी से जानकारी हासिल की. एसपी ने बताया कि जमादार पुलिस लाइन में तैनात था. शुक्रवार को शाम में अचानक उसकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद साथी जवानों द्वारा तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां लाने के बाद भी जमादार को बचाया नहीं जा सका. साथ ही एसपी ने बताया कि मृतक जमादार के घरवालों को सूचना भेज दी गयी है. घरवालों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. = पुलिस लाइन में दी गयी दिवंगत जमादार को सलामी इधर, सूचना मिलने के बाद शनिवार सुबह मृत जमादार का बेटा वह घर के अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां बेटे की सहमति से सदर थाने की पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को गॉर्ड ऑफ ऑनर के लिए पुलिस लाइन लाया गया. यहां एसपी की मौजूदगी में दिवंगत जमादार को अधिकारियों व जवानों ने सलामी दी. इसके उपरांत जमादार के शव को उनके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version