Loading election data...

एसवीपी कॉलेज में इस वर्ष से इग्नू में होगी 16 विषयों की पढ़ाई

जिले के ऐसे छात्र-छात्राएं जो इग्नू से स्नातक या स्नातकोत्तर करना चाहते हैं, तो ऐसे छात्र-छात्राएं सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में नामांकन करा सकते हैं. इग्नू में नामांकन के लिए नामांकन फॉर्म भर सकते है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 9:33 PM

भभुआ नगर. जिले के ऐसे छात्र-छात्राएं जो इग्नू से स्नातक या स्नातकोत्तर करना चाहते हैं, तो ऐसे छात्र-छात्राएं सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में नामांकन करा सकते हैं. इग्नू में नामांकन के लिए नामांकन फॉर्म भर सकते है. नामांकन फाॅर्म भरने के लिए 30 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित है. यहां ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा परीक्षा भवन स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में उपलब्ध है. इस संबंध में इग्नू समन्वयक डॉ अजीत कुमार राय बताया कि सभी पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है, इच्छुक छात्र-छात्राएं नामांकन फॉर्म भर सकते हैं. साथ ही कहा इस वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल काॅलेज में स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र से 16 विषयों के लिए प्रवेश लिया जायेगा. जिनमें स्नातकोत्तर में मनोविज्ञान, इतिहास, हिंदी, पर्यावरण विज्ञान, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी और ज्योतिष में प्रवेश ले सकते हैं. हालांकि, स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को संबंधित विषय से स्नातक होना अनिवार्य है. वहीं, स्नातक स्तर पर मनोविज्ञान, इतिहास, हिंदी, उर्दू, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, विज्ञान वर्ग में प्रवेश ले सकते हैं, जहां स्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को इंटर पास होना जरूरी है. = छात्र-छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति भी कॉलेज के प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने कहा कि विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च स्तर के प्रयोगात्मक सुविधा कॉलेज द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी, साथ ही सरकार द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति भी छात्रों को प्रदान की जायेगी. साथ ही कहा इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार इग्नू के सभी स्नातक, स्नातकोत्तर, सर्टिफिकेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये नामांकन फॉर्म भरा जा रहा है, जिसके लिए अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गयी है. = देश में शिक्षा की रोशनी फैला रहा है इग्नू इग्नू केंद्र देश में शिक्षा की रोशनी फैला रहा है. वर्तमान समय में इग्नू द्वारा छात्र-छात्राओं को कोई ऐसी डिग्री की पढ़ाई की जा रही है, जिसके पढ़ने के बाद छात्रों को रोजगार मिल सके. इग्नू वर्तमान समय की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध कराती है, जिनकी अवधि छह माह से एक वर्ष की होती है, जिनमें दाखिला लेकर छात्र-छात्राएं कई प्रकार के रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. इधर, इस संबंध में वरिष्ठ सहायक निदेशक डॉ शालिनी सिंह ने बताया कि इग्नू की पढ़ाई भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी होती है. इग्नू की पढ़ाई के लिए लर्निंग सेंटर विदेशों में भी उपलब्ध है, जिसके माध्यम से लाखों भारतीय व विदेशी छात्र लाभान्वित हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version